Close

GOOD NEWS: देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी दोबारा बनें पैरेंट्स, देबिना ने दिया बेटी को जन्म (Debina Bonnerjee and Gurmeet Choudhary become parents again, welcome a baby girl)

टेलीविजन के चर्चित कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) से जुड़ी एक गुड़न्यूज़ सामने आई है. गुरमीत और देबिना दूसरी बार पैरेंट्स (Debina Bonnerjee and Gurmeet Choudhary become parents again) बन गए हैं. आज सुबह उन्होंने दूसरी बेटी को वेलकम (Debina Bonnerjee welcomes baby girl) किया. ये गुड़न्यूज़ गुरमीत और देबिना दोनों ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिए शेयर की है. साथ ही ये भी बताया है कि बेबी का जन्म ड्यू डेट से पहले ही हो गया है.

दोबारा पेरेंट्स बनने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए गुरमीत और देबिना बेहद एक्साइटेड नज़र आए. साथ ही उन्होंने लोगों से उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की भी अपील् की. गुरमीत और देबिना की एक बेहद क्यूट ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर कर कपल ने लिखा, ''हमारी बेबी गर्ल का इस दुनिया में स्वागत है. हम दोबारा पैरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं, साथ ही हम लोगों से प्राइवेसी की उम्मीद कर रहे हैं, क्योंकि हमारी बेबी ड्यू डेट से पहले ही इस दुनिया में आ गई है. अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाते रहना.''

गुरमीत चौधरी और देबिना द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट पर कमेंट कर फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं और उनकी बेबी गर्ल पर प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि कपल शादी के 11 साल बाद इसी साल बेटी लियाना के पैरेंट्स बने थे. इस प्रेग्नेंसी के लिए कपल को IVF का सहारा लेना पड़ा था, लेकिन बेटी के जन्म के कुछ समय बाद देबिना दूसरी बार प्रेग्नेंट हो गईं, इस बात को लेकर उन्हे काफी ट्रॉलिंग का भी सामना करना पड़ा, लेकिन देबिना अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर बेहद एक्साइटेड थीं. प्रेग्नेंसी के दौरान देबिना अपना बेहद ख्याल रख रही थीं और समय-समय पर सोशल मीडिया के ज़रिए अपने प्रेगनेंसी के एक्सपीरियंस को फैंस के साथ साझा कर रही थीं.

Share this article