बॉबी देओल स्टारर वेब सीरीज़ 'आश्रम' में बबीता का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इस वेब सीरीज़ में त्रिधा के बोल्ड अंदाज़ ने हर किसी को हैरान कर दिया था. वैसे रियल लाइफ में भी त्रिधा काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं, वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कातिलाना अदाओं से फैन्स को सरप्राइज़ करती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी निज़ी ज़िंदगी में बॉयफ्रेंड के साथ हुए ब्रेकअप की वजह बताई. इसके साथ ही आश्रम की बबीता ने यह भी बताया कि वो रिलेशनशिप को लेकर आखिर क्या सोचती हैं?
त्रिधा ने अपने एक हालिया इंटरव्यू नें पर्सनल लाइफ के बारे में न सिर्फ खुलकर बात की, बल्कि डेटिंग और रिलेशनशिप को लेकर भी एक्ट्रेस ने कुछ एडवाइज़ दिए हैं. त्रिधा ने कहा कि उनके पैरेंट्स का मानना है कि पार्टनरशिप में लड़का अगर लड़की से बड़ा हो तो इसे रिश्ते के लिए अच्छा माना जाता है. यह भी पढ़ें: दिग्गजों की फैमिली से आती हैं ‘आश्रम’ की पम्मी, एक्ट्रेस अदिती पोहनकर से जुड़ी ये बातें जानकर रह जाएंगे दंग (Pammi of ‘Ashram’ Comes From A strong Family, You Will Be stunned to Know These Things About Actress Aditi Pohankar)
अपने पैरेंट्स की इस सोच को लेकर त्रिधा ने बताया कि चांस 50-50 है. मैं यह नहीं कहती कि ऐसा हो सकता है या होना चाहिए. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पहले रिलेशनशिप को लेकर कहा कि हमारे रिश्ते में रिस्पेक्ट कहीं न कहीं मिसिंग था. एक्ट्रेस ने बताया कि रिस्पेक्ट शब्द का रिलेशनशिप से मिसिंग होना ही ब्रेकअप की वजह बना.
एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि ऐसा सिर्फ उनके पार्टनर की तरफ से नहीं, बल्कि उनकी तरफ से भी था. एक्ट्रेस ने कहा कि मैं कुबूल करना चाहूंगी कि मेरी तरफ से भी मेरे पार्टनर के लिए रिस्पेक्ट शब्द मिसिंग था. त्रिधा ने कहा कि मैं शायद उसकी बातों को सीरियसली नहीं लेती थी और वो भी मेरी बातों को उतना महत्व नहीं देता था.
रिलेशनशिप को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर में उस इंसान के साथ रिलेशनशिप में होती जो मुझसे उम्र में बड़ा होता और जिसने लाइफ ज्यादा देखी हो तो शायद ऐसी नौबत नहीं आती. रिलेशनशिप में लड़के का अपने से थोड़ा बड़ा और समझदार होने से कई चीज़ें आसान हो जाती हैं.
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कहा कि पार्टनर के बीच उम्र का थोड़ा सा फासला हो तो रिस्पेक्ट जैसे शब्दों का महत्व बना रहता है और किसी भी रिलेशनशिप को मजबूत बनाए रखने के लिए उसमें रिस्पेक्ट का होना बेहद ज़रूरी है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि जब आप अपनी ज़िंदगी में महत्वपूर्ण रिलेशनशिप को डील कर रहे होते हैं तो इसकी ज़रूरत होती है. यह भी पढ़ें: जब इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के दौरान त्रिधा चौधरी का हुआ था बुरा हाल, ‘आश्रम’ में अपनी बोल्डनेस से मचाया तहलका (When Tridha Choudhury Had a Bad Situation During the Shooting of Intimate Scenes, She Created Panic with Her Boldness in ‘Ashram’)
गौरतलब है कि त्रिधा चौधरी को बंगाली, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में देखा जा चुका हैं. साल 2013 में उनकी पहली फिल्म ‘मिशावर रावोश्यो’ आई थी, जिसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया था. साल 2016 में त्रिधा ने टीवी सीरियल 'दहलीज' से छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू किया था. हालांकि वेब सीरीज़ 'आश्रम' से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली, जिसमें वो बबीता के किरदार में नज़र आई हैं.