सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले कई दशकों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं. अपने फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन ने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन अगर बात करें जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन की तो इस मामले में वो अपने पिता से फिलहाल काफी पीछे रह गए हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अभिषेक बच्चन एक बेहतरीन एक्टर हैं और उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया भी है. हालांकि हाल में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि करियर को लेकर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने उन्हें एक खास सलाह दी थी, जिसे वो आज तक फॉलो कर रहे हैं. आइए विस्तार से जानते हैं.
इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी वेब सीरीज़ 'ब्रीद: इन्टू द शैडो 2' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है. इस वेब सीरीज़ के पहले पार्ट को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसका दूसरा पार्ट भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसमें अभिषेक बच्चन ने अविनाश और जे के कैरेक्टर को प्ले किया है, जो स्प्लिट पर्सनैलिटी का शिकार है. यह भी पढ़ें: सारा अली खान से लेकर जान्हवी कपूर तक, बॉलीवुड की इन हसीनाओं संग जुड़ चुका है कार्तिक आर्यन का नाम (From Sara Ali Khan to Janhvi Kapoor, Kartik Aryan’s Name has been Associated With These Bollywood Beauties)
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने इस वेब सीरीज़ के पहले पार्ट से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू किया था. अब इसके दूसरे पार्ट के प्रमोशन के दौरान हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपने करियर से जुड़े कई पहलुओं पर चर्चा की. इसी के साथ उन्होंने शाहरुख खान से मिली करियर से जुड़ी एक खास सलाह के बारे में भी बताया. बता दें कि जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वो किसी खास रोल या किसी खास कैरेक्टर को निभाने का इंतज़ार कर रहे हैं? तो एक्टर ने इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख खान से मिली सलाह के बारे में बताया.
अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं फिलहाल जो कर रहा हूं, उसी पर फोकस करना पसंद करता हूं. यह नहीं सोचता कि मैं क्या कर सकता हूं? शाहरुख खान का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे करियर के शुरुआती दौर में किंग खान ने मुझे एक चीज़ बहुत अच्छी तरह से समझाई थी. अभिषेक ने कहा कि जब हम बात कर रहे थे तब मैंने भी उनसे यही सवाल किया था कि आपका कौन सा पसंदीदा रोल है, आप अपने कैरेक्टर को लेकर क्या सोचते हैं?
इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि मैं एक एक्टर हूं, मैं जो भी काम या रोल कर रहा हूं. मैं अपना खुद का आंकलन करता हूं कि मैं अभी जो कर रहा हूं, अगर वो मेरा पसंदीदा नहीं है तो मैं इसे क्यों कर रहा हूं? भविष्य में आप क्या करने वाले हैं इस पर फोकस करने की ज़रूरत नहीं है. बस अपने आज के काम को करने में अपना 100 फीसदी देना चाहिए और इसी पर पूरा फोकस करना चाहिए. अभिषेक ने कहा कि करियर को लेकर कही गई शाहरुख खान की इस बात को मैंने अपने लाइफ कार्ट में जोड़ लिया और उसे आज तक फॉलो कर रहा हूं. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस नहीं डॉक्टर बनना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, जिंदगी से जुड़े ये राज नहीं जानते होंगे आप (Aishwarya Rai Wanted To Become A Doctor Not An Actress, You Would Not Know These Secrets Related To Her Life)
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. हालांकि हाल ही में उनकी दो फिल्में 'बॉब बिस्वास' और 'दसवीं' आई थीं, लेकिन दोनों ही फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थीं. अब उनकी वेब सीरीज़ 'ब्रीद: इन्टू द शैडो 2' भी स्ट्रीम हो गई है, जिसमें अभिषेक बच्चन के अलावा अमित साध, सैयामी खेर, इवाना कौर, नित्या मेनन जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.