टीवी की फेवरेट बहू से लेकर केंद्रीय मंत्री तक का कामयाब सफर तय करनेवाली स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भले ही अब एक्टिंग से दूर पॉलिटिक्स में बिजी हो गई हैं, लेकिन उनके फैन्स के लिए आज भी स्मृति उनकी फेवरेट बहू तुलसी ही हैं और वो उनसे आज भी वही कनेक्शन फील करते हैं. इसीलिए तो सोशल मीडिया पर उन पर जमकर प्यार लुटाते हैं. स्मृति ईरानी भी अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपनी पर्सनल लाइफ की झलक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. कई बार वो फनी पोस्ट शेयर कर फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. एक बार फिर स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम (Smriti Irani's Viral post) पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि दिवाली की सफाई के बाद क्या हाल होता है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस एक बार फिर प्यार लुटा रहे हैं.
स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर थोड़ी देर पहले जो तस्वीर शेयर की है, वो उनकी कैंडिड तस्वीर (Smriti Irani latest pic) लग रही है. तस्वीर का कैप्शन पढ़कर लग रहा है कि उनकी ये तस्वीर दिवाली के आसपास की है, क्योंकि उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में दिवाली की सफाई को लेकर मज़ेदार कैप्शन लिखा है.
उन्होंने लिखा, "फिर ले आया दिल… ये बात कि दिवाली के बाद की सफाई अब भी थोड़ी बाकी है. जब आप पूरी दुनिया घुमते हैं, लेकिन फिर याद आता है कि अरे घर का काम तो अभी बाकी है. दिवाली पूजा के लिए घर की सफाई के बाद ली गई तस्वीर." इस पोस्ट में बैकगाउंड में फिल्म 'बर्फी' का पॉपुलर गाना 'फिर ले आया दिल…' बज रहा है.
इस पोस्ट में केंद्रीय मंत्री का ये सिंपल अंदाज़ उनके फैंस को एक बार फिर खूब पसंद आ रहा है और वे उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक फैंस ने स्मृति ईरानी की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि आप कई लोगों के लिए आदर्श रोल मॉडल हैं. घर पर बच्चों को संभालना, डेली रुटीन पूरा करना और फिर संसद में लोगों को संभालना कोई आसान काम नहीं है.' वही दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'सिम्पलिसिटी और ब्यूटी का बेस्ट एक्साम्पल, आप सच में डायनामिक, पावरफुल महिला हैं.' और भी कई यूजर ने स्मृति ईरानी की तारीफ करते हुए उन्हें अपना रोल मॉडल बताया है. उनकी ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. फैंस के अलावा सेलेब्स भी हार्ट इमोजी पोस्ट करके उन पर प्यार लुटा रहे हैं.
इससे पहले भी स्मृति ईरानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह कानपुर से लखनऊ जाते समय जाम में फंसी नजर आ रही थीं और इस दौरान वह अपनी कार में स्वेटर बुनकर टाइम पास करती नज़र आई थीं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि जिंदगी छोटी-छोटी खुशियों से खुशगवार बनती है.