बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में नाम और शोहरत कमाने वाली ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी हर किसी के लिए मिसाल है. उम्र में भले ही प्रियंका निक से काफी बड़ी हैं, लेकिन दोनों के बीच जो प्यार है वो हर किसी को प्रेरित करता है. यहां तक की कई बार दोनों के बीच तलाक की खबरों ने मीडिया के गलियारों में सुर्खियां बटोरी, लेकिन दोनों का इटेंस लव हमेशा से ही इन खबरों पर भारी पड़ा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों की लव स्टोरी कैसे और कब शुरु हुई थी. नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं इनके लव स्टोरी की दिलचस्प कहानी.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. वैसे तो इनके बारे में काफी कुछ लिखा और सुना गया है. लेकिन आज हम आपको इनकी रियल लव स्टोरी के बारे में शुरु से लेकर अंत तक बताएंगे, जिसके बारे में खुद निक जोनस ने एक इंटरव्यू में बताया था.
ये बात 8 सितंबर 2016 की है जब निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा को ट्वीटर पर डारेक्ट मैसेज किया था. उस मैसेज में निक जोनस ने प्रियंका को लिखा था, "हमारे कुछ म्यूचुअल फ्रेंड्स कह रहे हैं कि हमें मिलना चाहिए." निक के इस मैसेज पर प्रियंका ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि, "तुम मुझे टेक्स्ट क्यों नहीं करते ट्वीटर पर किए मैसेज मेरी टीम पढ़ सकती है." कहते हैं इसी के बाद निक को प्रियंका का नंबर मिला और फिर मैसेज के जरिये बातचीत का सिलसिला शुरु हुआ.
इसके बाद 27 फरवरी 2017 को निक और प्रियंका की एक-दूसरे से पहली मुलाकात हुई थी. इस दौरान जब निक ने प्रियंका को सामने से देखा तो वो बोल पड़े थे कि, "तुम अब तक कहां थी?" इसके बाद दोनों के मिलने का सिलसिला शुरु हुआ और फिर 1 मई 2017 को मेट गाला इवेंट में दोनों साथ नजर आए थे. यहां से दोनों के बीच डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ ली. एक इंटरव्यू में जब प्रियंका से इस बारे में सवाल किया गया कि आखिर उन्होंने निक जोनस के साथ ही मेट गाला क्यों अटेंड किया? तो इसपर प्रियंका ने कहा था कि, "हम दोनों ने ही Ralph Lauren के आउटफिट्स पहने थे, तो हमने साथ जाने का फैसला किया और इसमें बहुत मजा आया."
मेट गाला इवेंट के बाद 25 मई 2018 को प्रियंका और निक का वीकेंड सेलिब्रेट करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद इन खबरों पर मुहर लगने लगी कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में हैं. इसके बाद इस कपल ने जुलाई 2018 को एक-दूसरे से सगाई करके अपने रिलेशनशिप में होने की खबरों को ऑफिशियल कर दिया.
सगाई के बाद साल 2018 के दिसंबर महीने में भारत के जोधपुर स्थित उमेद भवन में ग्रैंड वेडिंग की थी. इस स्टार कपल की शाही शादी में देशभर की तमाम जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की. इनकी शानदार वेडिंग ने हर किसी के दिल पर अपनी छाप छोड़ दी. इसके बाद से ही निक और प्रियंका निक्यांका के नाम से फेमस हो गए. आए दिन इनके बीच रिश्ता टूटने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन दोनों की इंटेस लव स्टोरी हर खबर को झूठा साबित कर फैंस का दिल जीत लेती है.