गुरु नानक जयंती (guru Nanak Jayanti) जिसे प्रकाश पर्व या गुरु पर्व भी कहा जाता है ये कार्तिक पूर्णिमा को मनाई जाती है और माना जाता है कि सिख धर्म के संस्थापक व धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव का जन्म इस दिन हुआ था. सिख समाज में इस दिन का बेहद ख़ास महत्व है और वो इस पर्व को काफ़ी उत्साह से मनाते हैं.
आठ नवंबर यानी मंगलवार को गुरु नानक जयंती काफ़ी धूम धाम से मनाई जा रही है. लोग गुरुद्वारे पहुंच कर मत्था टेक रहे हैं और भजन-कीर्तन कर रहे हैं. इस मौक़े पर एक्ट्रेस काजोल भी अपने बेटे युग के साथ गुरुद्वारे पहुंचीं. काजोल ने बेटे के साथ गुरुद्वारे के बाहर से एक प्यारी तस्वीर शेयर की है. इस पिक्चर में देखा जा सकता है कि काजोल ने सिर पर चुन्नी ओढ़ी हुई है और बेटे युग ने भी सिर ढका हुआ है. गुरुद्वारे में बिना सिर ढके नहीं जाया जाता क्योंकि सिर ढकने को अपने गुरु के सम्मान के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है.
तस्वीर में काजोल और युग दोनों हंसते-मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं और ये हैप्पी पिक्चर वायरल हो रही है. काजोल ने सिम्पल सा सलवार सूट पहना है तो वहीं युग ने सफ़ेद रंग का कुर्ता-पजामा पहना है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में हैशटैग के साथ गुरु नानक जयंती लिखा है. फैंस भी इस पर प्यार लुटा रहे हैं और काजोल को इस पर्व पर बधाई भी दे रहे हैं. फैंस हार्ट के ईमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.
काजोल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी गुरुनानक की तस्वीर पोस्ट की है और हैप्पी गुरु नानक जयंती लिख कर फैंस को बधाई दी है. इस पिक्चर के बैकग्राउंड में गुरुबानी सुनाई दे रही है.