बेबी गर्ल को जन्म देने के बाद आलिया भट्ट को हॉलीवुड स्टार गैल गैडोट ने मम्मी बनने की बधाई दी है. बता दें कि आलिया भट्ट जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ़ स्टोन' में नज़र आएंगी. इस हॉलीवुड फिल्म में आलिया की को-स्टार गेल गैडोट हैं.
बीते रविवार यानि 6 नवंबर को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के घर बेबी गर्ल की किलकारी गुंजी है. बेबी गर्ल के आने की ख़ुशी में कपल के बॉलीवुड फ्रेंड्स और चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं. हॉलीवुड एक्ट्रेस गेल गैडोट ने आलिया भट्ट को मॉम बनने की बधाई दी. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बेबी गर्ल के बर्थ की अनाउंसमेंट की. आलिया ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- ''हमारी लाइफ की सबसे बेस्ट न्यूज है कि हमारा बेबी आ गया है. वह बिलकुल मैजिकल गर्ल जैसी है. ऑफिसियल तौर पर पैरेंट्स बनकर बहुत ख़ुशी हो रही है.''
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स और उनके फैंस दिल खोलकर कपल को कमेंट कर रहे हैं. आलिया के इस पोस्ट पर ‘वंडर वुमन’ गैल गैडोट ने भी उन्हें बधाई दी है. गैल गैडोट ने रेड हार्ट वाली इमोजी के साथ कमेंट सेक्शन में ‘बधाई’ लिखा. वहीं आलिया के पोस्ट पर गैल का कमेंट काफी वायरल हो रहा है.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल अप्रैल में रणबीर कपूर से शादी करने के बाद आलिया भट्ट मई में यूके गई थीं.और जून के महीने ने कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी कोी घोषणा की थी.