Close

हेल्दी मिक्स वेज सलाद (Healthy Mix Veg Salad)

सामग्री सलाद के लिए 1 कप पत्तागोभी (बारीक़ कटी हुई) 1 शिमला मिर्च (पतली स्ट्राइप्स में कटी हुई) 1 गाजर (कद्दूकस की हुई) ड्रेसिंग के लिए 1 टमाटर (कटा हुआ) 2-2 टीस्पून विनेगर और दही 1 टीस्पून शहद, नमक और कालीमिर्च पाउडर- सारी सामग्री को मिलाकर मिक्सी में पीस लें. विधि बाउल में सारी सब्ज़ियों को मिला लें. फ्रिज में एक घंटे तक ठंडा होने के लिए रखें. इसमें ड्रेसिंग की सामग्री मिलाकर टॉस कर लें. ठंडा-ठंडा सर्व करें.   यह भी पढ़ें: क्रिस्पी ब्रेड वड़ा (Crispy Bread Vada)

Share this article