कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर ट्विटर की जमकर प्रशंसा की है, साथ उसके वेरिफिकेशन प्रोसेस की कड़ी आलोचना भी की है. चलिए जानते है हमेशा बेबाकी से बोलने वाली कंगना ने अब ट्विटर के बारे में कहा.
अपनी हर बात को बड़ी बेबाकी से बोलने वाली कंगना रनौत ने ट्विटर को सपोर्ट करते हुए उसकी जमकर तारीफ की है, एक्ट्रेस ने ट्विटर को बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म बताते हुए ट्विटर की खूब तारीफ की है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर ट्विटर के वेरिफिकेशन प्रोसेस की कड़ी आलोचना भी की है. साथ ही ये भी कहा है ट्विटर अकाउंट को मेन्टेन करने के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करना चाहिए.
कंगना लिखती है- ट्विटर बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. यह बौद्धिक और वैचारिक तौर पर मोटिवेटेड करने का बहुत सही तरीका है न कि अपने लुक्स और लाइफस्टाइल को .शो करने का. लेकिन में आज तक कभी ट्विटर के वेरीफिकेशन के आईडिया को नहीं समझ पाई.
कंगना आगे लिखती है- ट्विटर अकाउंट को मेंटेन करने के लिए एक निर्धारित राशि का भुगतान होना चाहिए. ऐसा करने इस प्लेटफार्म की अखंडता बनी रहेगी. दुनिया में कुछ भी फ्री लांच नहीं होता है. क्या आपने कभी उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में सोचा है जिन्हें आप फ्रीली एक्सेस करते हैं. वे केवल आपका डेटा सेल नहीं करते हैं बल्कि आपको अपना हिस्सा बनाते भी है.
कंगना आगे लिखती है- ट्विटर अकाउंट को मेंटेन करने के लिए एक निर्धारित राशि का भुगतान होना चाहिए. ऐसा करने इस प्लेटफार्म की अखंडता बनी रहेगी. दुनिया में कुछ भी फ्री लांच नहीं होता है. क्या आपने कभी उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में सोचा है जिन्हें आप फ्रीली एक्सेस करते हैं. वे केवल आपका डेटा सेल नहीं करते हैं बल्कि आपको अपना हिस्सा बनाते भी है.आपको इन्फ्लुएंस करते हैं और फिर दिन के हर एक पल में आपको अपनी वॉइस बेचते हैं. इसलिए इस से अच्छा कोई भी फ्री प्लेटफार्म नहीं है.
इसे आत्मनिर्भर एसएम (सोशल मीडिया) प्लेटफॉर्म बनाने की कोशिश करना कोई बुरा आईडिया नहीं है. किसी दिवालिया कंपनी को एक बार फिर से शुरू करना आसान नहीं है. भले ही जल्द या बाद में उसका हाई वैल्यू सिस्टम होने वाला हो.
जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर के नियमों के खिलाफ कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट मई 2021 में परमानेंटली सस्पेंड कर दिया गया था. करीबन एक साल बिजनेसमैन एलन मस्क जब ट्विटर के नए मालिक बने. पिछले महीने कंगना ने इस बात का दावा किया कि एक्सट्विटर हेड्स का बुरा वक्त शुरू हो गया है, जो कि सच हो गई, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसके कैप्शन में कंगना ने लिखा, "सुबह से ट्रेंड कर रही थी मैंने एक्स ट्विटर हेड्स के कयामत की भविष्यवाणी बहुत पहले कर दी थी...एक और भविष्यवाणी सच हो गई"