धीरज धूपर (dheeraj dhoopar) को टीवी का शाहरुख़ खान कहा जाता है और कहा क्यों न जाए वो हैं ही इतने पॉप्युलर. कुंडली भाग्य एक्टर (kundali bhagya actor) इन दिनों शेरदिल शेरगिल (sherdil Shergill) में नज़र आ रहे हैं और इससे पहले वो झलक दिखला जा 10 (jhalak dikhala ja 10) का भी हिस्सा बने थे लेकिन उन्होंने बैक आउट कर लिया जिसकी वजह धीरज ने ये बताई कि वो शो और झलक में इतने व्यस्त हो गए थे कि फ़ैमिली के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहे थे. ज़ाहिर है वो अभी-अभी पापा बने हैं तो अपने नन्हे बेटे के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं.
धीरज ने बेटे के नाम का ऐलान भी झलक के मंच से ही किया था और फ़िलहाल धीरज अपने बेटे और पत्नी विन्नी के साथ क्वालिटी टाइम बिताते नज़र आते हैं. दिवाली पर ही एक्टर ने फ़ैमिली पिक्चर पोस्ट की थी जिसमें वो बेटे ज़ैन, पत्नी विन्नी के अलावा अपने पेट डॉग के साथ दिख रहे हैं. उस तस्वीर में पिता-पुत्र और मां ने पर्पल कलर के आउटफ़िट्स पहने हुए थे.
धीरज और विन्नी ने अब तक बेटे का फ़ेस रिवील नहीं किया है लेकिन इस बीच एक्टर ने प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वो अपने लाड़ले को किस और दुलार कर रहे हैं.
इसमें दोनों ने पर्पल कलर का सेम प्रिंट का कुर्ता पहना हुआ है. दोनों दिवाली वाले आउटफ़िट्स में ही नज़र आ रहे हैं लेकिन ये पिक्चर बहुत ही क्यूट है. एक्टर ने लिखा है- मायबॉय और इस पिक्चर पर आ रहे हैं ढेरों कमेंट्स.
सेलेब्स, दोस्त व फैंस को ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है और वो हार्ट ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बेबी धूपर और डैडी धूपर. कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कहीं नज़र न लग जाए.