Close

बिग बॉस फेम आर्यन वैद अपनी लवलेडी से इस दिन करने जा रहे हैं दूसरी शादी (Bigg Boss Fame Aryan Vaid To Marry Florida Girlfriend On October 29)

साल 2018 में आर्यन ने अपनी पहली पत्नी से तलाक से लेने के बाद अब आर्यन वैद दूसरी शादी करने जा रहे हैं. बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट की गर्लफ्रेंड अमेरिकन हैं और पिछले तीन साल से आर्यन उन्हें डेट कर रहे हैं.

मॉडल से एक्टर बने आर्यन वैद दूसरी शादी करने जा रहे हैं. आर्यन ने पहली शादी 2016 में अमेरिकी फोटोग्राफर एलेक्जेंड्रा कोपले से की थी. लेकिन शादी में आई अड़चनों के बाद आर्यन ने अपनी पहली पत्नी को 2018 में तलाक दे दिया था. और अब बिग बॉस कंटेस्टेंट अपनी  सेकंड मैरिज कर रहे हैं.

आर्यन की लव लेडी का नाम एरिन ऐनी वारेन हैं. एक्टर ने एरिन को पिछले साल दिसंबर में प्रपोज किया था और एरिन ने उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दोनों की मुलाकात तीन साल पहले एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में फ्लोरिडा में हुई थी.

सूत्रों के मुताबिक एरिन आर्यन के परिवार से मिली थी और उनके परिवार ने दोनों के रिश्ते को भी मंजूरी दे दी. आर्यन के करियर की बात करें तो आर्यन बिग बॉस सीजन 1 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. इस दौरान बिग बॉस के घर में मॉडल-एक्ट्रेस अनुपमा वर्मा के साथ उनकी दोस्ती परवान चढ़ी थी. आर्यन बिग बॉस सीजन एक का हिस्सा थे और शो में उनकी  परफॉरमेंस को ऑडियंस ने बहुत पसंद किया गया था।

एक्टर के करीबी पहचान वाले ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि आर्यन वैद 29 अक्टूबर को हयात के क्लियरवॉटर बीच पर शादी करने जा रहे हैं. आर्यन के परिवार से मिलने के बाद एरिन भी चाहती है वे जल्द शादी कर लें.

प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बिग बॉस के अलावा आर्यन टीवी सीरियल 'रब से सोणा इश्क' में भी नज़र आ चुके हैं.आर्यन ने स्मॉल बजट बजट की फिल्मों में काम किया है.

Share this article