Close

आसान नहीं रही रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली अदिति राव हैदरी की लाइफ, जानें एक्ट्रेस से जुड़ी खास बातें (Life of Aditi Rao Hydari, Who Belongs to Royal Family has not Been Easy, Know Special Things Related to Her)

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने अपनी दिलकश अदायगी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. ग्लैमर इंडस्ट्री की कई मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार अदिति राव हैदरी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, फिर भी उन्हें अपनी निज़ी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ में नज़र आ चुकीं अदिती राव हैदरी की लाइफ एक राजकुमारी होने के बावजूद आसान नहीं रही है. आइए जानते हैं 36 साल की इस एक्ट्रेस की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अदिति राव हैदरी का जन्म तो एक राजघराने में हुआ है, लेकिन उनकी लाइफ काफी उथल-पुथल से भरी रही है. इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि महज़ 21 साल की उम्र में ही अदिति को अपना लाइफ पार्टनर मिल गया था, लेकिन अफसोस शादी के 4 साल बाद ही उनका पति से तलाक हो गया. जिस समय अदिति ने तलाक लिया था, उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 25 साल थी. यह भी पढ़ें: इस एक्टर के लिए जब सरेआम लड़ पड़ी थीं करिश्मा कपूर और रवीना टंडन, नोंच लिए थे एक-दूसरे के बाल (When Karisma Kapoor and Raveena Tandon had Openly Fought for This Actor, They Pulled Each Other’s Hair)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स की मानें तो अदिति राव हैदरी ने साल 2009 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी. बताया जाता है कि जब अदिति 16 साल की थीं, तभी से उन्हें बेहद पसंद करती थीं और उन्हीं के साथ शादी करना चाहती थीं. साल 2013 में एक इंटरव्यू में अदिति ने खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने शादी कर ली है, लेकिन फिर उन्होंने इंटरव्यू में यह भी स्वीकार किया था कि वो तलाक लेकर अपने पति से अलग हो चुकी हैं.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अदिति राव हैदरी जब अपने पति सत्यदीप मिश्रा से तलाक लेकर अलग हो गईं और उनसे सारे रिश्ते खत्म कर लिए तब नाम बॉलीवुड के मशहूर एक्टर से जुड़ने लगा था. जी हां, तलाक के बाद कथित तौर पर अदिति का नाम फरहान अख्तर के साथ जुड़ गया था. इस दौरान फरहान अपनी पहली पत्नी से अलग हो चुके थे. बताया जाता है कि फिल्म ‘वज़ीर’ की शूटिंग के दौरान फरहान और अदिति के बीच नज़दीकियां बढ़ी थीं, लेकिन दोनों ने अपने अफेयर की बात को कभी पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं किया. यह भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने अपने स्वयंवर के लिए गिनाया इन एक्टरों का नाम, विजय देवरकोंडा के लिए कही ये बात (Janhvi Kapoor Counted The Names Of These Actors For Her Swayamvar, Said This For Vijay Deverkonda)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, अदिति के राजघराने की बात करें तो एक्ट्रेस दो राजघरानों से ताल्लुक रखती हैं. अदिति मोहम्मद साहेल अकबर हैदरी की परपोती हैं, जबकि अदिति के नाना जे रामेश्वर राव का एक समय तेलंगाना के वनापर्थी पर एकछत्र राज हुआ करता था. गौरतलब है कि दो राजघरानों से आनेवाली अदिति राव हैदरी को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करने पड़े और उनकी निज़ी ज़िंदगी भी अब तक संघर्षमय ही रही है.

Share this article