Close

करण जौहर दोनों बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, पापा के कहने पर हमेशा की तरह दोनों बच्चों ने पैपराज़ी को किया नमस्ते… लोगों ने कहा- क्यूट फैमिली (Karan Johar Spotted At Mumbai Airport With His Kids, Filmmaker Asks Kids Roohi And Yash To Greet Paparazzi With ‘Namaste’)

त्योहारों (festival) और छुट्टियों (holidays) का मौसम है और हर कोई अपने-अपने तरीक़े से छुट्टियों का मज़ा लेना चाहता है. बॉलीवुड (Bollywood) में दिवाली पार्टीज़ (Diwali parties) की बाढ़ और बहार आई हुई थी और अब सब वेकेशन मोड़ और मूड में जा रहे हैं,

करण जौहर ने भी धर्मा के ऑफ़िस में दिवाली पूजा रखीर थी जिसमें कई स्टार्स और स्टार किड्स नज़र आए थे. उस पूजा में करण अपने बच्चों के साथ ट्विनिंग करते दिखे थे और अब करण स्पॉट हुए हैं मुंबई एयरपोर्ट पर.

करण के साथ उनके दोनों बच्चे यश और रूहिर। ही थे. दोनों बच्चों ने डेनिम जैकेट पहना था और वो पापा के साथ हॉलिडेज़ पर जाने के लिए काफ़ी उत्साहित लग रहे थे.

इस दौरान इस फ़ैमिली को पैपराज़ी भी कवर करते दिखे तो करण ने न सिर्फ़ खुद पोज़ दिए बल्कि अपने बच्चों को भी पैपराज़ी को नमस्ते करने को कहा और अपने पापा की बात सुनकर दोनों बच्चों ने भी मीडिया का अभिनंदन किया. ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है, करण जब भी बच्चों के साथ दिखते हैं तो वो उनको पैपराज़ी को नमस्ते करने को कहते हैं. ये क्यूट वीडियो काफ़ी वायरल हो जाते हैं और ऐसा ही इस वीडियो के साथ भी हुआ.

इससे पहले भी करण जब अपने बच्चों और मां के साथ लंदन से छुट्टियां बिताकर लौटे थे तब भी उन्होंने बच्चों को सिखाया था कि कैसे नमस्ते करना चाहिए और उसके बाद बच्चों ने नमस्ते किया. बच्चों की इस अदा व संस्कार ने सभी का दिल जीत लिया था. कुछ ऐसा ही जेनिलिया और रितेश के बच्चे भी करते हैं, वो जब भी पैपराज़ी को देखते हैं हाथ जोड़कर नमस्ते करके उनका अभिवादन करते हैं. फैंस हमेशा कहते हैं कि ये माता-पिता के संस्कार हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CkK9rDRD-Dx/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

इस वीडियो को देख कर भी फैंस क्यूट फ़ैमिली और हार्ट ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

Share this article