दिवाली के शुभ अवसर पर नीतू सिंह ने सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन लेटेस्ट तस्वीरों में नीतू सिंह ने अपने बेटे-बहू और जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ सेलेब्रेशन की कुछ झलकियां दिखाई.
बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने फर्स्ट बेबी का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी साल अप्रैल में कपल ने शादी की थी और शादी के दो महीने बाद ही यानि जून में प्रेग्नेंसी की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर की. बेबी के आने से पहले और शादी के बाद रणबीर और आलिया की ये पहली दिवाली है.
शादी के बाद की पहली दिवाली को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर रणबीर कपूर की मॉम नीतू सिंह ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं. इन फोटोज में होने वाले पेरेंट्स आलिया और रणबीर दिवाली सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर हैप्पी फैमिली की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो नीतू सिंह के साथ रणबीर, आलिया, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट दिख रहे हैं.
इस तस्वीर में रणबीर गोल्डन एम्ब्रायडरी वाला ब्लैक कुरता पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. आलिया भट्ट पिंक ट्रेडिशनल आउटफिट में दिख रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ़ दिख रहा है. रणबीर ने इस सेल्फी को क्लिककिया है. इस प्यारी तस्वीर को फैन्स के साथ शेयर करते हुए नीतू ने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी दिवाली.
सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करने के चंद मिनटों में नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने कमेंट किया. रिद्धिमा कपूर साहनी ने रेड हार्ट वाला इमोजी बनाकर कमेंट किया. नीति सिंह की ये सेल्फी वाली फोटो पर फैंस के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स अपना प्यार लुटा रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, "परफेक्ट फैमिली पिक्चर... हैप्पी दिवाली." एक अन्य फैन ने लिखा- "मुबारकां सासु मां और बहुरानी की पहली दिवाली."