यदि आपका अपना बिज़नेस है, तो लक्ष्मी पूजन के दिन घर के साथ ही ऑफिस में भी लक्ष्मी जी की पूजा ज़रूर करें. व्यावसायिक तरक्क़ी के लिए ऑफिस में लक्ष्मी पूजन करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? आइए जानते हैं.
कहां करें पूजा?
ऑफिस में लक्ष्मी जी की पूजा वहीं करें, जहां आप तिजोरी रखते हैं या फिर जहां आपने कैश काउंटर बनवाया है. यदि यह जगह ऑफिस के मध्य में है, तो और भी अच्छी बात है, क्योंकि धन वृद्धि के लिए ऑफिस का मध्य भाग ज़्यादा सहायक माना जाता है.
कब करें पूजा?
हालांकि भगवान की पूजा सच्चे मन से जब भी की जाती है, अवश्य स्वीकार होती है, फिर भी व्यावसायिक उन्नति के लिए बेहतर होगा कि आप किसी जानकार ज्योतिष या पंडित से लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त जानकर उसी समय लक्ष्मी जी पूजन करें. वास्तु के अनुसार, शुभ मुहूर्त पर किया गया कोई भी कार्य न स़िर्फ अच्छी तरह संपन्न होता है, बल्कि ख़ूब फलता-फूलता भी है.
कैसे सजाएं ऑफिस?
घर की तरह ऑफिस को भी रंगोली और दीयों से सजाएं. मेन गेट और लक्ष्मी पूजन के स्थान पर रंगोली बनाएं. साथ ही मिट्टी के दीये भी जलाएं.
पूजा की विधि
- चौकी पर लाल रंग का वस्त्र रखकर कलश के साथ लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित कर दें.
- इस पाट पर कुछ सिक्के, नोट और सोने-चांदे के गहने भी अवश्य रखें.
- लक्ष्मी जी की आराधना हेतु पूर्वाभिमुख या उत्तराभिमुख होकर आसन ग्रहण करें.
- लक्ष्मी मां को तिलक, पुष्प अर्पण करने के बाद आचमन करें और सच्चे दिल से उन्हें पुकारें.
- लक्ष्मी पूजन के पश्चात तिजोरी या कैश काउंटर की पूजा करें. उसे तिलक लगाएं, फिर पुष्प अर्पण कर धूप-बत्ती जलाएं.
- अब पैसों से जुड़े ज़रूरी काग़ज़ात एवं अकाउंट्स की फाइलों की पूजा करें. लाल रंग के कुमकुम से उन पर शुभ-लाभ लिखें. ये बेहद शुभ माना जाता है.
- यदि आपकी ज्वेलरी, मिठाई, किराने आदि की दुकान है, तो तराजू की पूजा करना न भूलें.
- अंत में लक्ष्मी जी की आरती करें और प्रसाद के रूप में मिठाइयां बांटें, क्योंकि प्रसाद वितरण के बिना पूजा पूरी नहीं हो सकती.