टीवी की जाने माने एक्टर शालीन भनोट इन दिनों होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नज़र आ रहे हैं. एक तरफ जहां 'बिग बॉस 16' के कई कंटेस्टेंट्स का गेम पहले ही दिन से दर्शकों को पसंद आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ शालीन भनोट का गेम ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. शालीन का गेम देखने के बाद जहां कई लोग उन्हें फेक बता रहे हैं तो कई लोगों का कहना है कि वो दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की तरह बनने की कोशिश कर रहे हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि शालीन भनोट और उनकी पत्नी दलजीत कौर का शादी के छह साल बाद तलाक हो गया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शालीन ने अपनी पत्नी के साथ एक रियलिटी शो जीता था. आइए विस्तार से जानते हैं.
इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि शालीन ने साल 2004 में रियलिटी शो 'रोडीज' में हिस्सा लिया था. एक्टर ने साल 2009 में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की थी. शादी के कुछ साल तक दोनों की मैरिड लाइफ अच्छी गुज़री, लेकिन फिर छह साल बाद दोनों तलाक ले लिया और एक-दूसरे से अलग हो गए. यह भी पढ़ें: जब टीना दत्ता के साथ मारपीट करता था बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर दिया था चौंकाने वाला बयान (When Boyfriend Used to Beat Up Tina Dutta, Actress Gave a Shocking Statement About Her Relationship)
शालीन भनोट की एक्स-वाइफ दलजीत कौर भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं. एक्ट्रेस 'बिग बॉस सीज़न 13' में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई थीं, लेकिन वो जल्द ही एलिमिनेट हो गई थीं. जब शालीन और दलजीत साथ थे, तब दोनों ने एक साथ डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 4' में हिस्सा लिया था, जिसमें दोनों की केमेस्ट्री और डांस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, इसलिए यह जोड़ी शो की विनर भी बनी.
डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 4' जीतने के बाद दलजीत और शालीन को ट्रॉफी मिली थी. इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के हाथों से 50 लाख रुपए की प्राइज़ मनी भी मिली थी. शालीन की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. इंस्टाग्राम पर एक्टर को 391k लोग फॉलो करते हैं और उनकी हर पोस्ट को काफी पसंद भी करते हैं. यह भी पढ़ें: जब उड़ी थी टीना दत्ता की शादी की अफवाह, ‘उतरण’ फेम ने ऐसे दिया था जवाब (When Rumor of Tina Datta Marriage has Cropped up, ‘Uttaran’ Fame Gave This Answer)
गौरतलब है कि शालीन भनोट पिछले काफी समय से टीवी स्क्रीन से गायब थे, लेकिन अब वो बिग बॉस के घर में अपना गेम दिखाकर सुर्खियां बटोरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. बहरहाल, शालीन के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्हें 'सात फेरे', 'कुलवधु' जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा भी एक्टर कई शोज़ में नज़र आ चुके हैं.