टेलीविज़न के पॉपुलर कपल्स में से एक देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) इन दिनों सेकंड टाइम पैरेंट्स बनने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. अप्रैल महीने में ही उन्होंने बेटी लियाना (Liana) को वेलकम किया था और अब देबीना दोबारा प्रेग्नेंट हैं और अक्सर ही प्रेग्नेंसी से जुड़ी ज़रूरी बातें अपने वलॉग के ज़रिए शेयर करती रहती हैं.
और आज जबकि पूरा देश करवा चौथ मना रहा है तो ऐसे में देबीना ने भी करवा चौथ (Debina Bonnerjee celebrating Karwa Chauth)की खास तैयारियां की हैं. उन्होंने अपनी हथेली पर पति गुरमीत के नाम की मेहंदी लगाई है, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
ब्लू रंग के ट्रेडिशनल आउटफिट में देबीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने लिखा- "मेहंदी, वाइब, तैयारी। कल करवा चौथ के लिए तैयारी."
उन्होंने बेटी लियाना के साथ भी मेहंदी शो करते हुए बेहद क्यूट सी तस्वीर शेयर की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- मां बेटी, करवा चौथ के लिए रेडी हो रहे हैं."
देबीना की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें करवा चौथ की बधाई दे रहे हैं. वहीं कई फैंस उन्हें लेकर चिंतित भी नज़र आए और कमेंट सेक्शन में सवालों की झड़ी लगा दी. एक ने उन्हें कहा कि गर्भावस्था में मेहंदी नहीं लगाई जाती तो दूसरे ने उनसे पूछा क्या वह करवा चौथ का व्रत भी रखेंगी. तो एक यूजर ने उनसे पूछा कि प्रेग्नेंसी में करवा चौथ का व्रत रखना ठीक नहीं होगा. देबीना ने फैंस के इन सवालों का भी जवाब दिया और बताया कि इस साल प्रेग्नेंसी के कारण वो व्रत नहीं रख रही हैं, लेकिन उनकी गुरमीत के लिए उनकी फीलिंग्स वही हैं. वो बिना व्रत के गुरमीत की लम्बी उम्र के लिए प्रार्थना करेंगी.
उनके ओवरप्रोटेक्टिव फैंस अब भी उनसे ढेर सारे सवाल कर रहे हैं और उन्हें प्रेग्नेंसी में अपना ख्याल रखने की नसीहत दे रहे हैं.
इन तस्वीरों में दूसरी बार प्रेग्नेंट देबिना के चेहरे पर मां बनने की खुशी और करवा चौथ ही खुशी साफ नजर आ रही है. उनके साथ लियाना भी बेहद खुश लग रही हैं.