Rice Corner- Achari Pulav
अचार और राइस का न्यू फ्लेवर आपको देगा अलग टेस्ट. तो ट्राई करें ये अचारी पुलाव. सामग्रीः - 1 कप बासमती चावल (भिगोया हुआ) - 3 टीस्पून अचार मसाला - 2 टीस्पून तेल - आधा कप कद्दूकस किया हुआ कच्चा आम - नमक स्वादानुसार विधिः - कड़ाही में तेल गरम करके अचार मसाला, चावल, कद्दूकस किया हुआ आम और नमक मिलाकर 5 मिनट तक भून लें. - गरम-गरम सर्व करें. चावल बनाने के लिए: - पैन में भिगोया हुआ चावल, चुटकीभर नमक और आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर ढंककर पकाएं. - चावल के नरम होने पर आंच से उतार लें. Content: - 1 cup basmati rice (soaked) - 3 tsp pickling spice - 2 tsp vegetable oil - A half cup of raw mango kaddukasa - Salt To Taste Method - Signed by hot oil pickle masala, rice, kaddukasa in general and pans Saute 5 minutes until the salt is combined. - Get all hot. To make rice: - Soaked rice in the pan, cutakibhara salt and water combined marinate and cook as needed. - Take off the heat when the rice is tender.
Link Copied