बीती रात डिनर (dinner) पर निकला पूरा कपूर परिवार. आलिया भट्ट (Alia Bhatt), नीतू सिंह (Neetu Singh) और रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) मुंबई के बांद्रा में हुए स्पॉट. इस दौरान आलिया और रणबीर ब्लैक आउटफ़िट्स में ट्विनिंग (twinning in black) करते दिखे तो वहीं सासू मां नीतू कपूर ने पहना हुआ था वाइट.
आलिया ने शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहना था और बालों को पीछे टाई किया था जिसमें वो लग रही थीं सुपर स्टाइलिश. कपूर फ़ैमली के आउटिंग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर कमेंट्स भी उतने ही आ रहे हैं.
कुछ फैंस को जहां ये फ़ैमिली परफेक्ट लग रही है वहीं कई यूज़र्स तरह-तरह से इनको ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूज़र्स को आलिया की छोटी सी ड्रेस से दिक़्क़त है. लोग कह रहे हैं क्या ये नीचे का पहनना भूल गई? कुछ को नीतू कपूर से प्रॉब्लम है और वो कमेंट कर रहे हैं कि सास को लीड रोल लेना चाहिए और अपनी प्रेगनेंट बहू का हाथ पकड़ना चाहिए लेकिन वो तो खुद ही बच्ची बनी हुई है और अपने बेटे का हाथ पकड़कर चल रही है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjnzyxbosTn/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
वहीं कुछ यूज़र्स रणबीर को ट्रोल कर रहे हैं कि वो सीढ़ियों से उतरते वक्त आलिया का हाथ क्यों नहीं पकड़ रहे… हालांकि वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि नीतू और रणबीर आलिया को सीढ़ी उतरते वक्त सपोर्ट कर रहे हैं और आलिया हंसकर कह रही हैं कि आई एम फ़ाइन यानी मैं ठीक हूं. पूरी कपूर फ़ैमिली ख़ुश और एक हैप्पी फ़ैमिली लग रही है और कई यूज़र्स ट्रोल करने वालों को नेगेटिविटी न फैलाने कि सलाह भी दे रहे हैं पर लोग ट्रोल करने का कोई न कोई बहाना ढूंढ़ ही लेते हैं.
कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि नीतू अपने बेटे को लेकर इतना पज़ेसिव है कि उसका हाथ ही नहीं छोड़ रही वहीं कुछ ने कहा कि अगर अपने बेटे का हाथ पकड़ा भी है तो इसमें क्या दिक़्क़त है, रणबीर दोनों को गाइड कर रहा है और सम्भाल रहा है.