Close

शहनाज गिल को फैन ने की छूने की कोशिश, एक्ट्रेस ने ऐसे किया हैंडल (Fan Tried To Touch Shahnaz Gill, Actress Handled Like This)

जब किसी शख्स का स्टारडम बढ़ता है, उसकी फैन फॉलोइंग बढ़ती है तो लोग उसके लिए क्रेजी होने लग जाते हैं. खासकर अगर बात हो किसी फिल्म स्टार की तो उनके लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. लेकिन कई बार फैंस की दीवानगी सिलेब्स के लिए सर दर्द भी बन जाता है. दरअसल कई बार ये फैन अपने चहीते स्टार को देखकर अपना आपा खो बैठते हैं और कुछ ऐसा कर गुजरते हैं, तो सिलेब्स को बिल्कुल भी रास नहीं आता. ऐसा कुछ हुआ शहनाज गिल के साथ, जब उनके एक उतावले फैन ने उन्हें छूने की कोशिश की. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

फैन ने की शहनाज को पकड़ने की कोशिश - सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज अपने कुछ फैंस केे साथ सेल्फी मोमेंट एंजॉय करती दिख रही हैं. लेकिन अचानक ही वो हैरान होकर चौंक उठती है. दरअसल उनका एक फैन उनके करीब आने की कोशिश करता है और अपनी बांहे फैलाकर शहनाज को पकड़ने की कोशिश करता है. लेकिन शहनाज एकदम से सतर्क हो जाती हैं और जल्दी से थोड़ा पीछे हट जाती हैं. हालांकि बाद में वो फैन अपने इस तरह के व्यवहार के लिए शहनाज को सॉरी भी कहता है.

शहनाज के अन्य फैंस हुए क्रोधित - शहनाज का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ उनके बाकी के फैंस काफी गुस्सा हो गए. कई फैंस ने इस तरह के फैंस को लताड़ा है, जो सिलेब्स के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में इस तरह का व्यवहार कर बैठते हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "शहनाज को खुद की हिफाजत करनी आती है." तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "ओ भाई जरा तमीज से तेरी दोस्त नहीं है वो" तो किसी ने लिखा है, "oops ये कितना गलत व्यवहार था फिर भी शहनाज उस शख्स के साथ अच्छे से पेश आई, वे बहुत अच्छी हैं."

ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे की मां ने घर में बना रखा है ये सख्त रूल, हर किसी को करना पड़ता है फॉलो (Ananya Pandey’s Mother Has Made This Strict Rule At Home, Everyone Has To Follow)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

हाल ही में करीना कपूर को भी की गई थी छूने की कोशिश - हाल ही में शहनाज गिल से पहले करीना कपूर खान के साथ भी एक फैन ने कुछ इसी तरह का व्यवहार किया था. करीना के साथ फोटो खिचवाने के चक्कर में वो अपना दायरा भूल बैठा और एक्ट्रेस को पकड़ने की कोशिश करने लगा. फैन के इस व्यवहार से करीना काफी घबरा गई थीं. हालांकि सिक्योरिटी ने वक्त रहते करीना को उस सिरफिरे फैन से बचा लिया.

ये भी पढ़ें: कॉमेडी के अलावा ये साइड बिजनेस भी करती हैं भारती सिंह, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Apart From Comedy , Bharti Singh Also Does This Side Business, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं अगर शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान नजर आने वाले हैं. तो वहीं हाल ही में वो बिग बॉस के घर में गई थीं, लेकिन साजिद खान को सपोर्ट करने के चक्कर में उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था.

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘सुल्तान’ नहीं करना चाहती थीं अनुष्का शर्मा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Anushka Sharma Did Not Want To Do Film ‘Sultan’, You Will Be Stunned To Know The Reason)

Share this article