शहनाज़ गिल (shehnaaz Gill) ने खुद को जिस तरह ग्रूम (groomed) किया है वो शायद ही किसी और ने किया होगा. वो न सिर्फ़ फैट टु फ़िट (fat to fit) हुईं बल्कि अपना स्टाइल भी उन्होंने अपग्रेड किया है. जिस तरह के ग्लैमरस फ़ोटोशूट्स (glamorous photo shoots) वो करवाती हैं वाक़ई ग़ज़ब ढाती हैं. सना को जल्द ही फैंस बॉलीवुड (Bollywood debut) में भी देख सकेंगे, क्योंकि वो सलमान खान (Salman khan) की फ़िल्म किसी का भाई किसी की जान ( kisi ka bhai kisi ki jaan) से करने जा रही हैं अपना बॉलीवुड डेब्यू. इसी फ़िल्म से श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी भी बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. पहले इस फ़िल्म का नाम था कभी ईद कभी दीवाली.
फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं शहनाज़ के लेटेस्ट लुक की. शहनाज़ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी लेटेस्ट पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो कमाल लग रही हैं. सना ने ये देसी लुक एक अवॉर्ड फ़ंक्शन के लिए अपनाया है. शहनाज़ ने मिंट ग्रीन गोल्डन-सिलवर रंग की सिल्क साड़ी पहनी हुई है. बालों का जूड़ा बनाया हुआ है और जूड़े में गजरा बांधा है.
सना ने आंखों में गहरा काजल लगा रखा है, बाकी मेकअप लाइट है उनका. साड़ी के साथ कुंदन की मैचिंग ट्रेडिशनल ज्वेलरी और हाथों में भी मैचिंग चूड़ियां पहन एक्ट्रेस ने अपना लुक कम्प्लीट किया.
सना ने ये लुक साउथ के अवॉर्ड फ़ंक्शन के रेड कार्पेट के लिए क्रीएट किया है और वो खुद भी साउथ की ही हसीन एक्ट्रेस लग रही हैं. सना के साउथ के फैंस भी कमेंट कर रहे हैं कि हम साउथ से हैं और उनको साउथ के अटायर में देखने की हसरत पूरी हो गई… यूज़र्स कह रहे हैं वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं इस लुक में. सभी उनके इस लुक की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और उन पर से नज़रें नहीं हटा पा रहे.
सना ने अपने इस लुक की जो पिक्चर्स शेयर की हैं उनमें भी काफ़ी स्टाइलिश पोज़ दिए हैं, जिनमें उनका स्लीवलेस ब्लाउज़ और हॉट कर्व्स हाईलाइट हो रहे हैं. कुल मिलाकर उनका ये लुक रहा सुपर हिट जिस पर फैंस मोहित हो गए. सना को वैसे भी फैंस काफ़ी प्यार करते हैं और उनका हर लुक सबको पसंद ही आता है क्योंकि उनकी सबसे ख़ास बात ये है कि चाहे जो हो उन्होंने अपनी मासूमियत और इनोसेन्सी नहीं खोई, जो उन्हें सबसे जुदा और स्पेशल बनाती है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjgG4b-qB88/?igshid=YmMyMTA2M2Y=