टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस' का इंतज़ार खत्म हो चुका है. जी हां, होस्ट सलमान खान का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' शुरु हो चुका है और शो के दूसरे एपिसोड़ में ही घर में जमकर हंगामा देखने को मिला. शो के दूसरे दिन ही घर के कैप्टन के लिए भी नियम बदलने की बात सामने आई है. इस बीच शो से एक प्रोमो सामने आया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है, जिसमें बताया गया है कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना दत्ता शो के एक कंटेस्टेंट पर अपना दिल हार गई हैं और उनकी दुल्हनियां बनने के सपने देख रही हैं. आइए जानते हैं आखिर किस कंटेस्टेंट के लिए टीना दत्ता का दिल धड़कने लगा है.
शो का जो प्रोमो सामने आया है, उसमें तजाकिस्तान के एक यूट्यूबर अब्दु रोजिक के साथ टीना दत्ता के अलावा घर के बाकी कंटेस्टेंट्स मस्ती-मज़ाकर करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस शो के पहले एपिसोड में घरवालों को एक-दूसरे को जानने का मौका मिला. एक तरफ जहां निमृत कौर अहलूवालिया घर की कैप्टन बनी हैं तो वहीं टीना दत्ता शो में अब्दु रोजिक के साथ स्वयंवर करने की तैयारियों में जुट गई हैं. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस ही नहीं वकील भी हैं बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट निम्रत कौर अहलूवालिया, कर चुकी हैं ये खुलासे (Big Boss 16 Contestant Nimrat Kaur Ahluwalia Is Not Only An Actress But Also A Lawyer, She Has Made These Revelation)
दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड में घरवाले अब्दु रोजिक का स्वयंवर करने के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई देंगे. प्रोमो में देखा जा सकता है कि टीना दत्ता शो के कंटेस्टेंट अब्दु के पास पहुंचती हैं, जबकि अब्दु खाने-पीने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं. अब्दु के बगल में शिव ठाकरे भी दिखाई देते हैं. तीनों एक साथ बैठते हैं और मस्ती-मज़ाक करने लगते हैं. इस दौरान टीना उनके साथ फ्लर्ट करना शुरु करती हैं.
Control karo apna excitement, kyunki kal hai swayamvar of the most eligible bachelor- Abdu. ?
— ColorsTV (@ColorsTV) October 2, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par.
Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/9vVyB1XNiX
टीना अब्दु से कहती हैं कि वो उनके साथ स्वयंवर करना चाहती हैं. उनकी बात सुनते ही अब्दु चौंक जाते हैं और फिर एक्ट्रेस की बात पर हंसने लगते हैं. इसके बाद भी टीना फिर से उनसे पूछती हैं कि क्या वो उन्हें डेट कर सकती हैं? इसके बाद कहती हैं कि क्या मैं आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती हूं?
एक्ट्रेस की बात सुनकर अब्दु शरमाने लगते हैं. इसी दौरान वहां मौजूद शिव ठाकरे भी अब्दु की खिंचाई करते हुए कहते हैं कि अब्दु को अर्चना गौतम पसंद हैं, जिसपर अब्दु और चौंक जाते हैं. टीना अब्दु की तारीफ करते हुए उन्हें क्यूट कहती हैं और अब्दु भी उनसे कहते हैं कि आप बहुत प्यारी हैं. यह भी पढ़ें: #झलक दिखला जा-10: ख़तरनाक स्टंट करने के बाद श्रीति झा दिखाएंगी डांस के शानदार मूव्स, WildCard Contestant के तौर पर एक्ट्रेस को मिली शो में एंट्री (Jhalak Dikhhla Jaa 10: Sriti Jha Enters Dance Reality Show As WildCard Contestant)
बहरहाल, बिग बॉस के अगले एपिसोड में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि ताजिकिस्तानी सेलिब्रिटी शो के बाकी खिलाड़ियों के साथ किस तरह से तालमेल बिठाते हैं. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अब्दु की ज़बरदस्त फैन-फॉलोइंग है. दरअसल, इस बार शो में अलॉर्म बजाने वाली पुरानी परंपरा को तोड़ दिया गया है. इसके साथ ही बताया गया है कि अगर घर के कैप्टन ने अच्छे से अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया तो उसे फौरन कप्तानी से हटा दिया जाएगा.