बॉलीवुड एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी की रस्में की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हाल ही में कपल की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की कुछ अनसीन फोटोज़ सामने आईं हैं. मेहंदी और संगीत सेरेमनी की इन तस्वीरों में कपल बहुत ही खुश नज़र आ रहा है. आइए देखते हैं इन तस्वीरों को-
ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन की लेटेस्ट तस्वीरों को लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और लगातार अपने चाहने वालों को अपडेट कर रहे हैं. फैंस भी कपल की इन तस्वीरों को बहुत पसंद कर रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर अली और ऋचा की मेहंदी और संगीत सेरेमनी की फोटोज सामने आईं हैं.
इन तस्वीरों में कपल हमेशा की तरह खुश लग रहा है. शेयर की गई इन तस्वीरों में सेरेमनी का डेकोरेशन बहुत खूबसूरत लग रहा है. सेंटर स्टेज को जूट और वुड से डेकोरेट किया गया.
हल्दी की रस्म फूलों से अदा की गई. जिसमें फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों ने कपल पर फूलों की बारिश की.
हल्दी और संगीत सेरेमनी की शानदार लेटेस्ट तस्वीरें को अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपने-अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आज ही शेयर किया है.
अली फजल और ऋचा चड्ढा की जोड़ी इन तस्वीरों में बहुत प्यारी लग रही है. दोनों के फेस पर शादी की ख़ुशी बिलकुल साफ़ नज़र आ रही हैं.