अनन्या पांडे (ananya Pandey) की खूबसूरती की तो सभी तारीफ़ करते हैं लेकिन फिर भी वो ट्रोल्स (gets trolled) के निशाने पर रहती हैं. लोग अक्सर उनकी एक्टिंग स्किल्स से नाराज़ रहते हैं और जब से लाइगर फ़्लॉप (flop liger star) हुई है तब से तो लोग उनके और भी पीछे पड़ गए.
हाल ही में अनन्या लोकमत मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड शो में एथनिक लुक में स्पॉट हुई. वो इस देसी अन्दाज़ में बेहद प्यारी लग रही थीं. लाइट आईवरी कलर के डिज़ाइनर लहंगे में एक्ट्रेस काफ़ी स्टाइलिश लग रही थीं. उनकी चोली भी काफ़ी स्टाइलिश और मॉडर्न थी. फैंस उनकी और उनके लुक की तारीफ़ भी कर रहे थे. कोई उनको ब्यूटीफुल तो कोई सेक्सी कह रहा था लेकिन उनको ट्रोल करने वाले भी कम नहीं थे.
यूज़र ने कहा ये जोकर फिर चली आई, अन्य ने कमेंट किया- आ गई मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहन के… एक यूज़र ने लिखा- पहले रावण दहन के कपड़े और अब चनिया-चोली… अन्य ने कमेंट किया- आधी पागल आई, दिमाग़ तो है नहीं इसके अंदर, ढक्कन…
दरअसल एक रोज़ पहले ही अनन्या ब्लैक ओवरसाइज़्ड आउटफ़िट में स्पॉट हुई थीं और वो लोगों की बिल्कुल पसंद नहीं आया था, उसी को यूज़र्स ने रावण दहन के कपड़े कहा था.
एक ने लिखा था ये सर्कस में काम करने की प्लानिंग कर रही है तो अन्य ने लिखा- दशहरा आ रहा है, रावण बना के आग लगा दो… एक ने कमेंट किया था ऐसी हाइट तो सर्कस वालों की होती है…
इससे पहले एक्ट्रेस इटली में वेकेशन पर थीं और वहां से काफ़ी ग्लैमरस पिक्चर्स शेयर कर रही थीं तब भी लोगों ने उनको खूब ट्रोल किया था कि लाइगर के फ़्लॉप होने का जश्न मना रही है, लोगों ने तब अनन्या को खूब कोसा था कि पहली बार किसी एक्ट्रेस को देखा प्रोड्यूसर का पैसा डुबोकर फ़्लॉप फ़िल्म का जश्न मनाते हुए.
दरअसल लोगों की शिकायत ये है कि वो एक्टिंग क्यों नहीं ठीक से करती और इसी वजह से लोग उनको अक्सर यही कहते हैं कि ये सब करने से पहले एक्टिंग तो सीख लो.
अनन्या वैसे इस एथनिक लुक में काफ़ी हॉट लग रही थी और फैंस उनको क्यूट, स्टनिंग जैसे भी कॉम्प्लिमेंट दे रहे थे लेकिन ट्रोल करने वालों को कौन रोक सकता है. अनन्या ने अपने इंस्टा पेज पर भी अपने इस लुक की पिक्चर्स शेयर की हैं. जहां एक ओर देसी लुक में हर एक्ट्रेस खूब तरीक़े बटोरती हैं वहीं अनन्या को हर लुक में ट्रोल की मार झेलनी पड़ती है.
Photo Courtesy: Instagram/ viralbhayani