बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अगर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं तो इस मामले में उनकी बेटी इरा खान भी पीछे नहीं हैं. इरा अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर से इरा खान अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से सगाई को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. जी हां, इरा खान ने अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे से सगाई कर ली है और खुद ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर फैन्स को यह जानकारी भी दी है. सगाई की खबरों के साथ ही इरा से जुड़ा एक पुराना किस्सा सोशल मीडिया पर फिर से वायरल होने लगा है, जिसमें बताया जा रहा है कि एक बार वो अपने हिंदू नौकर के साथ भाग गई थीं.
कुछ समय पहले मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि इरा खान अपने हिंदू नौकर के साथ भाग गईं और इस खबर ने खूब तहलका भी मचाया था, लेकिन बाद में जो सच्चाई सामने आई थी वो वाकई हैरान करने वाली थी. दरअसल, हिंदू नौकर के साथ भागने के दावे के साथ ही एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें इरा के साथ एक शख्स नज़र आ रहा था, लेकिन जब इस खबर की पड़ताल की गई तो पता चला कि इरा की किसी हिंदू नौकर के साथ भागने की खबर सरासर गलत थी. यह भी पढ़ें: आमिर खान की बेटी इरा खान ने की बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई, शेयर किया रोमांटिक प्रपोजल वाला वीडियो (Aamir Khan’s Daughter Ira Khan Gets Engaged With Boyfriend Nupur Shikhare, Shared Romantic Proposal Video, Watch)
दरअसल, जिस तस्वीर को दिखाकर इरा खान के हिंदू नौकर के साथ भागने का दावा किया जा रहा था. उस तस्वीर में इरा के साथ कोई और नहीं बल्कि उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ही थे. आपको बता दें कि नुपुर शिखरे एक जानेमाने फिटनेस ट्रेनर हैं, जिनके साथ इरा खान रिलेशनशिप में हैं और अब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से सगाई भी कर ली है और जल्द ही दोनों शादी कर सकते हैं.
इरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. इतना ही नहीं इरा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री उनके चाहने वालों को खूब पसंद आती है. अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहने वाली इरा खान कई बार अपने अजीबो-गरीब कपड़ों के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो चुकी हैं. यह भी पढ़ें: किसी ने फिटनेस ट्रेनर को दिया दिल तो किसी को हुआ फोटोग्राफर से प्यार, जानें इन स्टार किड्स के बॉयफ्रेंड्स के बारे में (Somebody Gave Heart to Fitness Trainer, Some Fell in Love With Photographer, Know About Boyfriends of These Star kids)
आपको बता दें कि इरा खान बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. इरा अक्सर अपने सोशल मीडिया पर मस्तीभरे वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही वो अक्सर अपने पोस्ट्स से युवाओं को मोटिवेट करने का काम भी करती हैं. भले ही इरा खान ग्लैमर इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है.