सबसे लंबे समय से ऑन एयर होने वाले टीवी शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सभी किरदार अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाना अच्छे से जानते हैं और दर्शक भी हर किरदार से स्पेशल कनेक्शन फील करते हैं. हालांकि, बीते कुछ समय से कुछ स्टार्स ने शो को अलविदा कह दिया है. दयाबेन दिशा वकानी (Disha Vakani) के बाद कुछ समय पहले तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने शो को अलविदा कह दिया था और उनकी जगह शो में नए तारक सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) की एंट्री हो चुकी है.
इस बीच मेकर असित मोदी (Asit Modi) और शैलेश लोढ़ा के बीच की कड़वाहट सामने आ चुकी है. शैलेश कई बार मेकर्स पर तंज कस चुके हैं. अब एक बार फी उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि उनका इशारा असित मोदी की तरफ हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि शैलेश लोढ़ा एक्टर होने के साथ-साथ शायर भी हैं और अक्सर अपनी बातें शेरो शायरी के जरिए कहते नजर आते हैं. इस बार शैलेश लोढ़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शबीना अदीब का शेर शेयर किया है. इस शेर के बहाने उन्होंने मेकर्स पर अपनी भड़ास भी निकाली है. उनकी इस क्रिप्टिक पोस्ट ने एक बार फिर असित मोदी के साथ उनकी अनबन की खबरों को हवा दे दी है.
शैलेश लोढ़ा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, "इन दिनों कुछ उथले लोगों की बातें सुनता हूं तो शबीना अदीब का ये शेर याद आता है… हालांकि शेरो शायरी और कविता ऐसे लोग समझ पाते तो उथली बातें करते ही नहीं…
जो खानदानी रईस है वो, मिजाज नर्म रखते हैं अपना
तुम्हारा लहजा बता रहा है, तुम्हारी दौलत नई नई है."
बता दें जब से शैलेश लोढ़ा ने TMKOC छोड़ा है, तभी से कयास लगाया जाता रहा है कि मेकर्स के साथ उनकी अनबन हो गई थी. हालंकि दोनों में से किसी ने साफ तौर पर कछ नहीं कहा है, लेकिन दोनों अक्सर एक दूसरे पर निशाना साधते नज़र आ जाते हैं. शैलेश लोढ़ा ने कई बार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर असित मोदी पर तंज कसा है, वहीं असित मोदी भी कई मौकों पर बिना नाम लिए उन पर निशाना साधते दिखे हैं. शैलेश अब अपना अन्य शो कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि इसी शो कि वजह से असित मोदी के साथ उनकी अनबन हुई थी क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार वो TMKOC में काम करते हुए और कोई शो नहीं कर सकते थे. कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने की वजह से ही शैलेश लोढ़ा को ये शो छोड़ना पड़ा.