Close

राजू श्रीवास्तव से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक, दुनिया को अलविदा कह चुके हैं ‘बिग बॉस’ में नज़र आ चुके ये सितारे (From Raju Srivastava to Siddharth Shukla, These Stars of ‘Bigg Boss’ have Said Goodbye to the World)

'गजोधर भैया' के नाम से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ज़िंदगी और मौत से 41 दिनों की लंबी जंग के बाद आखिरकार हार गए. 58 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहने वाले राजू श्रीवास्तव को कई फिल्मों और कई कॉमेडी शोज़ में देखा जा चुका है. इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव को टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी देखा जा चुका है. आपको बता दें कि बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुके तमाम सितारों में से कुछ सितारे इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़कर जा चुके हैं. कम उम्र में इस दुनिया को छोड़कर जाने वाले बिग बॉस में नज़र आ चुके सितारों की लिस्ट में राजू श्रीवास्तव से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला तक के नाम शामिल हैं. इसके अलावा भी कई सितारे इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, आइए एक नज़र डालते हैं.

राजू श्रीवास्तव

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

मनोरंजन जगत के जानेमाने हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितंबर की सुबह हुआ. उनके निधन की खबर ने हर किसी को दुखी कर दिया. बीते 41 दिनों से राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां वो दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती हुए थे. राजू श्रीवास्तव को 'बिग बॉस सीज़न 3' में देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: Breaking: नहीं रहे गजोधर भैया राजू श्रीवास्तव, 41 दिनों तक ज़िंदगी और मौत से संघर्ष करने के बाद हार गए ज़िंदगी की जंग (Raju Srivastava passes away at the age of 58, Comedian was on ventilator since 10th August)

सिद्धार्थ शुक्ला

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'बिग बॉस सीज़न 13' का खिताब अपने नाम करने वाले टीवी के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला भी बेहद कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. आपको बता दें कि साल 2021 में हार्ट अटैक के चलते सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था. सिद्धार्थ के अचानक इस दुनिया से जाने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

सोनाली फोगाट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टिकटॉक स्टार, एक्ट्रेस और राजनेता सोनाली फोगाट ने हाल ही में इस दुनिया को अलविदा कहा है. इसी साल 22 अगस्त को सोनाली का निधन हुआ है. उनके पीए पर उनकी हत्या करने का आरोप लगा है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि सोनाली फोगाट को 'बिग बॉस 14' में देखा जा चुका है.

प्रत्यूषा बनर्जी

Pratyusha Banerjee
फोटो सौजन्य: फाइल

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी को 'बिग बॉस 7' में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया था. बिग बॉस में नज़र आ चुकीं प्रत्यूषा ने साल 2016 में महज़ 25 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. प्रत्यूषा ने आत्महत्या कर ली थी और वो अपने घर में मृत अवस्था में पाई गई थीं. यह भी पढ़ें: Remembering Raju Srivastav: ‘जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं ‘ जब पाकिस्तान से धमकी मिलने पर राजू श्रीवास्तव ने दिया था मुंहतोड़ जवाब (Remembering Raju Srivastav: ‘Jo Ram Ka Nahi, Wo Kisi Kaam Ka Nahi’, When comedian received threatening calls from Pakistan And Comedian Replied In Strong Words)

स्वामी ओम

फोटो सौजन्य: फाइल

स्वामी ओम को 'बिग बॉस 10' के सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट के तौर पर जाना जाता है. शो के दौरान स्वामी ओम ने अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के चलते खूब सुर्खियां बटोरी थी. आपको बता दें कि साल 2021 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्वामी ओम का निधन हो गया था.

Share this article