Close

दुबई में कॉमेडी किंग का हुआ शानदार वेलकम, कपिल शर्मा ने शेयर किया ये लेटेस्ट वीडियो, कहा- ‘पेट भर गया पर दिल नहीं भरा…’ (Kapil Sharma Share His Latest Video From Dubai, Comedian Said- ‘Pet Bhar Gaya Par Dil Nahi Bhara…)

एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी खास पहचान बनाने वाले कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को उनके चाहने वाले बहुत पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो कपिल शर्मा के दुबई वेकेशन का है.

कॉमेडी किंग के तौर पर मशहूर हुए कपिल शर्मा को सुर्ख़ियों में रहना अच्छा लगता है. कारण चाहे जो भी उनकी शानदार कॉमेडी हो या उनसे जुड़ा कोई विवाद. लेकिन इस बार कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर वायरल हुए अपने वीडियो के कारण एक बार सुर्ख़ियों में हैं. कपिल का ये लेटेस्ट वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

वायरल हुआ कपिल का ये वीडियो उनके दुबई वेकेशन के दौरान का है. इस दौरान वे अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ दुबई के एक रेस्टोरेंट में नज़र आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में कुछ शेफ दिखाई देते हैं. ये शेफ अपने अपने तरीके से कॉमेडियन को चीयर करते हुए दिख रहे हैं. उनके सामने कपिल शर्मा अपनी पत्नी के साथ डायनिंग टेबल पर बैठे हुए हैं और इन शानदार पलों का  वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो बनाते-बनाते कपिल अपनी सीट से उठकर उन शेफ के पास जाते हैं और उनके साथ शामिल हो जाते हैं. फिर होटल के मैनेजर उन्हें एप्रन पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हैं. ये सब देखकर कपिल बहुत खुश होते हैं और सभी शेफ लोगों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए दिखते हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन लिखा है-  ‘प्यार, गर्मजोशी और शानदार वेलकम करने के लिए @cznburak ❤️ का बहुत बहुत आभार... खाना बेहद स्वादिष्ट था. पेट भर गया पर दिल नहीं भरा. जल्द फिर से मिलेंगे. ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं.’

वायरल हुए इस लेटेस्ट वीडियो को कपिल के चाहने वाले बहुत लाइक कर रहे हैं. उनके चाहने वाले और फैंस जमकर इस वीडियो पर रेड हार्ट इमोजी, फायर इमोजी बनाकर खूब कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

और भी पढ़ें: बेटी मालती मैरी के साथ पहली बार न्यूयॉर्क घूमने निकली प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने करीब से दिखाई बेटी की झलक, देखें तस्वीरें (Priyanka Chopra Shares Glimpse Of Her First Trip To NYC With Daughter Malti Marie, See Photos)

Share this article