Close

सैफ अली खान बहन सोहा संग पहुंचे महबूब स्टूडियो, फैंस को खूब पसंद आई सिंपल लुक में भाई-बहन की जोड़ी, दोनों ने जमकर दिए पैपराज़ी को पोज़, सबने कहा- क्या बात है… (Saif Ali Khan And His Sister Soha Ali Khan Spotted At Mehboob Studio For A Special Shoot, See Pictures And Video)

यूं तो छोटे नवाब सैफ़ अली खान (Saif Ali khan) अक्सर करीना और बच्चों संग ही ज़्यादा नज़र आते हैं लेकिन शनिवार को वो अपनी छोटी बहना सोहा अली खान (sister Soha Ali khan) संग स्पॉट किए गए. दोनों का एक वीडियो वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें उनको महबूब स्टूडियो (mehboob studio) के बाहर देखा गया.

इस मौक़े पर दोनों भाई-बहन बेहद सिम्पल लुक में नज़र आए. सोहा ने गुलाबी रंग की कुर्ती और चूड़ीदार पहना हुआ है, वहीं सैफ़ सफ़ेद कुर्ता-पजामा में दिखे. सैफ़ काफ़ी अच्छे मूड में लग रहे थे और उन्होंने बहन के साथ पैपराज़ी को भी जमकर पोज़ दिए.

माना जा रहा है कि सैफ़ और सोहा किसी जॉइंट वेंचर के लिए यहां आए हैं. दोनों को एक साथ किसी प्रोजेक्ट में देखा जा सकता है. दोनों को इस तरह एक साथ देख कर फैंस सबसे ज़्यादा ख़ुश हुए. वो वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और दोनों भाई-बहन की सिम्प्लिसिटी भी उनको खूब भा रही है.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CimSvJXjs_D/?igshid=MTA0ZTI1NzA=

सैफ़ इन दिनों अपनी आनेवाली फ़िल्म विक्रम वेधा को लेकर भी चर्चा में हैं जिसमें वो ऋतिक रोशन संग दिखेंगे. ये फ़िल्म 30 सितम्बर को रिलीज़ होगी. इसके अलावा सैफ़ आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाते दिखेंगे. ये फ़िल्म अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी. फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास भगवान श्रीराम के रोल में दिखेंगे.

Share this article