बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में शुमार अजय देवगन को साउथ की फिल्मों में भी देखा जा चुका है. वैसे तो इन दिनों साउथ के सुपरस्टार्स बॉलीवुड एक्टर्स पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन एक मामले में अजय देवगन के सामने साउथ के कई सुपरस्टार्स भी पानी भरते हुए नज़र आ रहे हैं. आखिर ऐसी कौन सी चीज़ है, जिसमें साउथ के एक्टर्स उनका मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, आइए जानते हैं.
दरअसल, अजय देवगन ने हाल ही में अपने सिनेमा चैन 'एनवाय सिनेमाज' का विस्तार करते हुए गुजरात के अहमदाबाद में 4 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोला है. इस मल्टीप्लेक्स की खासियत यह है कि यहां आम फिल्मों के साथ-साथ यहां थ्री-डी फिल्में भी देखने की सुविधा होगी. अहमदाबाद के अलावा अजय देवगन आणंद, सूरत और राजकोट में भी मल्टीप्लेक्स खोलने की तैयारी में हैं. हालांकि साउथ के कई सुपरस्टार्स के भी सिनेमा चेन हैं, लेकिन इस मामले में फिलहाल वो अजय देवगन से काफी पीछे हैं. यह भी पढ़ें: साउथ की फिल्मों में चलता है इन सुपरस्टार्स का सिक्का, लेकिन बॉलीवुड में किस्मत ने नहीं दिया साथ (These Superstars Are Hit in South Films, But Their Luck Not Supported Them in Bollywood)
अजय देवगन
फिल्मों में अपनी दमदार भूमिकाओं की बदौलत दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले अजय देवगन अब तक भुज, अहमदाबाद, गाजीपुर, हापुड़, रायबरेली, रतलाम और सुरेंद्र नगर जैसे भारत के करीब 10 शहरों में अपना मल्टीप्लेक्स खोल चुके हैं और उन्होंने देश के अलग-अलग शहरों में 100 स्क्रीन खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
महेश बाबू
इसमें कोई दो राय नहीं है कि महेश बाबू का साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सिक्का चलता है और उनकी फिल्मों के लिए फैन्स के बीच दीवानगी देखते ही बनती है. महेश बाबू ने पिछले साल ही एशियन सिनेमा के साथ हाथ मिलाते हुए सिनेमा चेन की शुरुआत की है. उन्होंने अपने जॉइंट वेंचर का नाम AMB सिनेमाज रखा है, जिसकी शुरुआत उन्होंने हैदराबाद में की है.
विजय देवरकोंडा
साउथ के सुपरस्टार्स में शुमार विजय देवरकोंडा ने हाल ही में फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, लेकिन बदकिस्मती से उनकी फिल्म पर्दे पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी. हालांकि एक्टर भी साल 2021 में अपना सिनेमा चेन लॉन्च कर चुके हैं. महेश बाबू की तरह उन्होंने भी एशियन सिनेमा के साथ हाथ मिलाते हुए तेलंगाना के महबूब नगर में AVD सिनेमाज के नाम से अपना सिनेमा चेन शुरु किया है.
अल्लू अर्जुन
साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा' फेम अल्लू अर्जुन की बात करें तो वो भी मल्टीप्लेक्स बिज़नेस में हैं. महेश बाबू और विजय देवरकोंडा की तरह ही अल्लू अर्जुन ने भी साल 2021 में एशियन सिनेमा के साथ मिलकर अपने वेंचर AAA सिनेमाज की शुरुआत की है. इस वेंचर के तहत उन्होंने अपना पहला थिएटर हैदराबाद में खोला है. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर अल्लू अर्जुन तक, जानें इन मशहूर सितारों से क्या-क्या चुराना चाहती हैं पूजा हेगड़े (From Salman Khan to Allu Arjun, Know What Pooja Hegde Wants to Steal From These Famous Stars)
मोहनलाल
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार कहे जाने वाले मोहनलाल भी सिनेमा चेन बिज़नेस में हैं. आपको बता दें कि एक्टर केरल में आशीर्वाद सिनेप्लेक्स नामक थिएटर के सह-मालिक हैं और इस सिनेमा चेन के पूरे राज्य में अलग-अलग जगहों पर 21 से भी ज्यादा स्क्रीन मौजूद हैं.