Close

रेस्टोरेंट में बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ स्पॉट हुई सोनाक्षी सिन्हा, वरुण शर्मा ने कहा -‘ब्लॉकबस्टर जोड़ी’ (Sonakshi Sinha Gets Spotted With Boyfriend Zaheer Iqbal At A Plush Restaurant, Varun Sharma Calls Them ‘Blockbuster Jodi’)

दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल के बीच अफेयर के चर्चे सोशल मीडिया में काफी समय से उड़ रहे हैं. अक्सर दोनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की एक प्यारी सी तस्वीर वायरल हो रही है.

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड ज़हीर इक़बाल संग मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट के लिए गई थीं. जहां पर कपल को फुकरे एक्टर वरुण शर्मा ने अपने मोबाइल के पर कैप्चर कर लिया. दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल के बेस्ट फ्रेंड और एक्टर वरुण शर्मा ने अपने अकाउंट से दोनों की ये मुस्कुराती तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और अब ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर एकसाथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं और फैंस भी इन्हें साथ देखकर बेहद खुश हो रहे हैं. फोटो शेयर करने के साथ वरुण ने शानदार कैप्शन भी दिया है, 'ओये होई इसे कहते हैं ब्लॉकबस्टर जोड़ी'.

इस लेटेस्ट अनसीन फोटो में सोनाक्षी ने वाइट कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है. साथ में उसी कलर का ब्लेज़र पहना हुआ है. जबकि सोनाक्षी के बॉयफ्रेंड ज़हीर ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट और ब्लैक प्रिंटेड शर्ट पहने हुए काफी कूल नज़र आ रहे हैं.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल सोनाक्षी के जन्मदिन पर जहीर इकबाल ने उनके साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.

उन्होंने लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे सोंजज़. मुझे मारने के लिए धन्यवाद. आई लव यू. यहां काफी खाना, उड़ान, प्यार और हंसी है. ये वीडियो उस पूरे समय का सबूत है जब हम एक-दूसरे को जानते हैं.'

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पिछले काफी समय से एकसाथ नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर इनके अफेयर की अफवाहें  भी काफी समय से उड़ रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी और जहीर एकसाथ फिल्म 'डबल एक्सएल' में नजर आने वाले हैं.

और भी पढें: मालदीव्स ट्रिप से सनी लियोनी ने शेयर कीं अपनी सेंसुयस बिकिनी फोटोज़, मल्टीकलर्ड बिकिनी में कर्व्स फ्लॉन्ट करती हुई एक्ट्रेस ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा (Sunny Leone Shares Hot Bikini Pictures From Maldives trip)

Share this article