Close

देबिना बनर्जी ने छिदवाए 5 महीने की बेटी लियाना के कान, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक (Debina Bonnerjee gets her five-month-old daughter, Lianna Choudhary’s ear pierced, Drops cute video)

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)
टेलीविज़न के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं और हमेशा सोशल मीडिया के ज़रिए लाइमलाइट में बने रहते हैं. दोनों की पेरेंटहुड की जर्नी काफी मुश्किलों भरी रही. शादी के 11 साल बाद इसी साल कपल एक प्यारी सी बेटी के पैरेंट्स बने हैं, जिसका नाम उन्होंने लियाना रखा है. लियाना अभी सिर्फ 5 महीने की हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो गई हैं. गुरमीत देबीना की लाडली इतनी क्यूट हैं कि सोशल मीडिया पर सारी अटेंशन ग्रैब कर लेती हैं.

गुरमीत और देबिना बनर्जी भी लियाना को प्रिंसेस की तरह ट्रीट करते हैं. दोनों बेटी के हर स्पेशल मोमेंट को कैप्चर करते हैं और सारी स्पेशल तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, जो शेयर करते ही वायरल हो जाती हैं. हाल ही में उन्होंने बेटी का अन्न प्राशन संस्कार किया था और अब उन्होंने अपनी 5 महीने की बेटी के कान छिदवाए हैं, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है.

देबिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो वीडियोज़ शेयर किया है, जिसमें वो लियाना की ईयर पियरसिंग कराते नज़र आ रहे हैं. एक वीडियो में देबीना ने लियाना को गोद में पकड़ा हुआ और सोनार उनके कान छेद रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में देबिना बेटी के इयरिंग्स दिखा रही हैं. इस मौके पर दोनों पेरेंट्स बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.

इस खास पल को भी देबिना ने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया. हालांकि इस मौके पर गुरमीत और देबिना काफी डरे हुए भी थे कि कहीं लियाना को दर्द न हो और वो रोये नहीं, लेकिन लियाना कान छिदवाते समय बिल्कुल भी नहीं रोई और उसने ये रस्म भी खुशी खुशी करवाया.

कान छिदवाने के बाद देबिना ने उसकी झलक भी इंस्टा वीडियो के ज़रिए शेयर की है. वीडियो में उन्होंने कैमरा ज़ूम करके लियाना के इयरिंग्स की झलक दिखाई है. करीब से देखने पर लियाना के ईयरलोब पर एक हीरे की स्टड वाली बाली दिखाई दे रही है, जो बेहद प्यारी है.

वीडियो में लियाना इतनी क्यूट लग रही हैं कि फैंस उन पर दिल हार रहे हैं और उन पर बार बार प्यार लुटा रहे हैं. लियाना की मासूमियत ने हमारा भी दिल जीत लिया है.

बता दें कि लियाना का अपना इंस्टाग्राम पेज भी है, जिसे गुरमीत और देबिना हैंडल करते हैं और आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. वैसे कुछ ही दिनों मे लियाना बड़ी बहन बननेवाली हैं, क्योंकि देबिना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और हाल ही में उन्होंने सेकंड प्रेग्नेंसी की गुड़ न्यूज़ फैंस के साथ शेयर की है.

Share this article