Close

सई उर्फ आयशा सिंह के इस हुनर के बारे में नहीं जानते होंगे आप, काफी टैलेंटेड हैं एक्ट्रेस (You May Not Know About This Skill Of Ayesha Singh, The Actress Is Very Talented)

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस आयशा सिंह उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से बिलॉन्ग करती हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वहीं से की और फिर उसके बाद उन्होंने मुंबई का रुख कर लिया. यहां उन्होंने SNDT महिला विश्वविद्यालय लॉ स्कूल से अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म की. वो पेशे से एक वकील हैं, लेकिन उन्हें वकालत में ज्यादा मजा नहीं आया और उन्होंने अपना करियर एक्टिंग के फील्ड में बनाने का सोचा और इंडस्ट्री में आ गईं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज के समय में वो एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस बन चुकी हैं. सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया. आयशा सिंह को रानी मुखर्जी, नूतन और अमिताभ बच्चन बहुत पसंद हैं. ये एक्टर्स इनकी इंस्पिरेशन भी हैं. जहां तक उनके हॉबीज की बात है तो उन्हें कुकिंग करना बहुत पसंद है. साथ ही उन्हें गिटार बजाने में भी महारथ हासिल है.

ये भी पढ़ें: खान्स के साथ कभी काम नहीं करना चाहती थी एकता कपूर, खुद किया खुलासा (Ekta Kapoor Never Wanted To Work With Khans, Revealed Herself)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आयशा सिंह की एक्टिंग से तो आप वाकिफ है हीं, लेकिन शायद ही आपको इस बात की जानकारी होगी कि वो एक मंझी हुई स्टोरी टेलर भी हैं. उन्होंने कई बार शोज में स्टोरी टेलिंग की है. टीवी सीरियल के अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'अदृश्य' में भी काम किया है. ये फिल्म साल 2015 में आई थी. हालांकि आयशा को असली पहचान सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से ही मिली. इस सीरियल ने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई है. आज के समय में उन्हें हर कोई जानता है.

ये भी पढ़ें: निया शर्मा अपने चेहरे को लेकर रो चुकी हैं खून के आंसू, मेकअप खराब होने पर एक्ट्रेस का टूट जाता था दिल (Nia Sharma Has Cried Tears Of Blood, The Actress Used To Break Her Heart Due To Bad Makeup)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' अपने किरदार के लिए आयशा सिंह पर एपिसोड 90,000 रुपए चार्ज करती हैं. साल 2015 में आयशा ने सीरियल 'डोली अरमानों की' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. वहीं से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यही नहीं, 'ये जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त' में Amy D'costa का रोल भी प्ले कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस के बाद जैस्मिन भसीन के साथ हुआ था दिल दहला देने वाला हादसा, एक्ट्रेस की बिगड़ गई थी हालत (After Bigg Boss, Jasmin Bhasin Had A Heart-Wrenching Accident, The Condition Of The Actress Had Deteriorated)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ना सिर्फ बॉलीवुड और टीवी, बल्कि आयशा सिंह तेलूगू फिल्म Yedu Chepala Kathe में भी काम कर चुकी हैं. तेलुगू की ये फिल्म साल 2019 में आई थी. जब आयशा को फिल्म 'गुम है किसी के प्यार में' का ऑफर मिला तो वो मराठी फिल्में बहुत देखती थीं, ताकि वो अपने किरदार को अच्छे से निभा सके.

Share this article