Close

‘सेक्स सेक्स सेक्स..’ अनिल कपूर ने पहली बार खोला अपनी जवानी का राज, सुनकर करण जौहर रह गये शॉक्ड (‘Sex Sex Sex…’ Anil Kapoor finally reveals what makes him feel younger, Actor’s answer leaves Karan Johar in splits)

अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बारे में कहा जाता है कि जैसे जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है, वो और भी यंग होते जा रहे हैं. 65 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और एवरग्रीन लुक देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. अपने फैन्स को मोटिवेट करने के लिए अनिल कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट वीडियोज और पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उनके फैंस अक्सर ही उनसे उनके यंग दिखने का सीक्रेट जानना चाहते हैं और अब पहली बार अनिल कपूर ने अपनी जवानी का राज (shocking revelation by Anil Kapoor) खोला है और कुछ ऐसा कह दिया है कि सब शॉक्ड रह गए हैं.

करण जौहर (Karan Johar) का पॉपुलर शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) का एक नया प्रोमो सामने आ गया है. इस शो में बॉलीवुड स्टार्स खुलकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी से जुड़े कई खुलासे करते हैं. शो के नए प्रोमो में इस बार 'जुग जुग जियो' की स्टार कास्ट अनिल कपूर और वरुण धवन (Varun Dhawan) एक साथ नजर आने वाले हैं और प्रोमो देखकर लग रहा है कि शो का ये एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग रहनेवाला है, क्योंकि अनिल कपूर ने इसमें काफी मज़ेदार खुलासे किए हैं.

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि एपिसोड की शुरुआत में करण जौहर अनिल से पूछते हैं, वो कौन-सी तीन चीजें हैं जो आपको यंग महसूस कराती हैं? इसके जवाब में अनिल कहते हैं, "सेक्स, सेक्स और सेक्स." अनिल कपूर का जवाब सुनकर सब शॉक्ड रह जाते हैं, वहीं करण और वरुण की हंसी छूट जाती है भी दोनों जोर-जोर से हंसने लगते हैं. इसके बाद, अनिल सफाई देते हैं कि यह सब स्क्रिप्टेड है.

इसके बाद करण वरुण से एक के बाद एक सवाल करते हैं और वरुण मज़ेदार तरीके से उनके सारे सवालों को हैंडल करते हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और ये एपिसोड देखने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. प्रोमो देखकर तो लग रहा है कि ये एपिसोड धमाकेदार होनेवाला है.

Share this article