बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह आज के समय में अपनी काफी खास पहचान रखते हैं. हर मामले में परफेक्ट रणवीर ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहमत किया है. उन्होंने अब तक के अपने करियर में एक से बढ़कर एक दमकार किरदार निभाया है, जिनमें से कई तो काफी यादगार किरदार रहा है. फिल्मों में अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए वो काफी जाने जाते हैं. अपने हर किरदार से वो ऑडियंस के दिलों पर अपनी खास छाप छोड़ देते हैं. फिल्मों में एक्टिंग से पहले वो राइटिंग का काम भी कर चुके हैं. यही नहीं फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपने कॉलेज के दिनों में भी वो काम किया करते थे.
जिस तरह से हर कलाकार को अपने पैर जमाने के लिए स्ट्रगल के दौर से गुजरना पड़ता है, उसी तरह रणवीर सिंह को भी सफलता के मुकाम को हासिल करने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वो शुरुआत से ही काफी मेहनती रहे हैं. पूरे इंडस्ट्री में वो अपने अलग और खास अंदाज के लिए मशहूर हैं. कॉलेज के दिनों में भी वो अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते थे. कॉलेज के दिनों में पैसे कमाने के लिए उन्होंने पार्ट टाइम नौकरी से लेकर बटर चिकन बना कर बेचने तक का काम किया है.
रणवीर सिंह ने अमेरिका के इंडियाना यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल किया है, जहां उन्होंने अभिनय और थियेटर के गुर सीखने शुरू किए. खबरों की मानें तो इसी दौरान उन्होंने स्टारबक्स में पार्ट टाइम नौकरी की थी. इतना ही नहीं, एक्ट्रा इनकम के लिए वो अपने कमरे में बटर चिकन बनाकर बेचा करते थे. एक बार खुद रणवीर ने इस बात का जिक्र करते हुए बताया था कि वो कॉलेज के दिनों में अपने दोस्तों के लिए बटर चिकन बनाया करते थे, ताकि दोस्तों से वो अपने काम और होमवर्क करवा सके.
रणवीर सिंह का कपूर फैमिली से है खास नाता - दरअसल रणवीर अपने नाम के आगे सरनेम के तौर पर सिंह लगाते हैं, जिसकी वजह से कम लोगों को ही इस बात की जानकारी है कि वो कपूर फैमिली से खास ताल्लुख रखते हैं. इसके अलावा ये भी बता दूं कि उनका नाम रणवीर भवनानी था, लेकिन अपने लंबे नाम को छोटा करने के लिए उन्होंने भवनानी को हटाकर सिंह कर लिया, जिसके बाद से लोग उन्हें रणवीर सिंह के नाम से जानने लगे.
जहां तक बात है रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' और करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी' की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. आखिरी बार वो फिल्म '83' में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने जाने माने क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया था.