बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर न सिर्फ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि कई और मामलों के चलते भी चर्चा में रहते हैं. उन्होंने कई स्टार किड्स का करियर संवारा है, जिसके चलते उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का भी आरोप लग चुका है, जिस पर करण कुछ भी कहने से बचते थे. लेकिन जब ये ही सवाल के शो के दौरान एक्टर रितेश देशमुख ने करण से किया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे बॉलीवुड के कई एक्टर्स को झटका लग सकता है.
यंग एक्टर्स में टेलेंट की कमी देखने को मिलती है - करण जौहर की फिल्में बेशक बॉक्स ऑफिस पर चले या ना चले लेकिन उनके साथ काम करने की इच्छा हर एक्टर रखता है. खास तौर पर यंग एक्टर्स, जो अपना डेब्यू उनकी फिल्म से ख्वाइश रखते हैं. ऐसे में करण ने भी कई युवाओं को लॉन्च किया है जिसमें स्टार किड्स की लंबी लिस्ट है. लेकिन अब करण ने एमजॉन मिनीटीवी के शो 'केस तो बनता है' में होस्ट बने रितेश देशमुख ने करण से पूछा, 'मुझे बताएं कि आप जब किसी एक्टर को कास्ट करते हैं तो क्या आप केवल उनके गुड लुक्स ही देखते हैं?' इसके जवाब में करण जौहर ने कहा, 'मैं एंटरटेनमेंट भी देखता हूं और कभी-कभार टैलेंट भी देखता हूं. मगर वो कभी मिलता नहीं है.'
अब करण का इशारा किसकी ओर था ये तो साफ नहीं हो सका है, लेकिन कहीं न कहीं करण की बातों से ये जरूर जाहिर हुआ है कि उनके द्वारा लॉन्च किए गए यंग एक्टर्स में शायद वो किसी न किसी को कम टेलेंटेड मानते हैं.
कंगना ने लिया था करण को आड़े हाथ - 2017 में जब कंगना रनौत 'कॉफी विद करण' में पहुंची थीं, तब उन्होंने करण पर बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. कंगना का आरोप था कि करण जौहर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं. हमेशा स्टारकिड्स को लॉन्च करते हैं. ऐसे में बाहर से आने वाले लोग जिनका कोई गॉड फादर नहीं होता उन्हें काम नहीं मिल पाता है. हालांकि करण ने इन आरोपों को हमेशा नजरअंदाज करने में ही बेहतरी समझी है. लेकिन तब से इंडस्ट्री में यह मुद्दा लगातार छाया हुआ है.
इसके बाद दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने उनपर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया था. साथ ही कंगना ने भी फिल्म इंडस्ट्री के नेपोटिज्म को सुशांत सिंह की मौत का जिम्मेदार बताया था. करण को इतना ज्यादा ट्रोल किया गया कि लंबे समय तक वो सोशल मीडिया से गायब ही हो गए थे.
करण इन स्टार किड्स की कर चुके है बड़े पर्दे पर मुंह दिखाई - बॉलीवुड में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दे चुकीं आलिया भट्ट को भी करण जौहर ने लॉन्च किया था. वहीं डेविड धवन के बेटे वरुण धवन ने भी करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से डेब्यू किया था. साथ ही चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से टाइगर श्रॉफ के साथ 2019 में बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस लिस्ट में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का नाम भी शामिल है. जान्हवी कपूर ने साल 2019 में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था और नीलिमा अजीम और राजेश खट्टर के बेटे ईशान खट्टर को भी करण जौहर ने ही बॉलीवुड में ब्रेक दिया था.