करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो हर फेस्टिवल सेलिब्रेट करती हैं और इस सेलिब्रेशन में सैफ और उनके दोनों बेटों के अलावा पूरी कपूर फैमिली शामिल होती है. फिलहाल पूरे देश में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है तो हर साल की तरह इस साल भी करीना कपूर के घर इस साल भी गणपति बप्पा पधारे हैं, जिसकी झलक उन्होंने अब सोशल मीडिया पर शेयर की है, जो तेज़ी से वायरल हो रही है.
करीना कपूर ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम ही गणपति सेलिब्रेशन की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बेटे ज़ेह के साथ गणपति बप्पा के आगे बैठकर पोज देती नज़र आ रही हैं.
पहली तस्वीर में करीना कपूर और जेह कैमरे की ओर देख रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में जेह प्रसाद लेने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों तस्वीरों में गणपति बप्पा नज़र आ रहे हैं, जिसे करीना ने फूलों से बड़ी खूबसूरती से सजाया है.
ये तस्वीरें शेयर करते हुए करीना कपूर ने हार्ट और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है. इन तस्वीरों में ज़ेह की क्यूटनेस फैंस का दिल जीत रही है और वे लाइक कमेंट करके इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कुछ ही घंटे हुए हैं और इसे लाखों लाइक्स और कमेंट्स मिल गए हैं.
करीना कपूर की इन तस्वीरों पर ननद सबा पटौदी ने भी कमेंट किया है और लिखा है, "भाभी और पूरे परिवार को हैप्पी गणेश चतुर्थी. जेह का एक्सप्रेशन काफी क्यूट है. माशाल्लाह."
इस मौके पर बहन करिश्मा कपूर भी बप्पा के दर्शन करने पहुंची और उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने पूरी कपूर फैमिली भी पहुंची और बप्पा की पूजा करने के साथ ही सबने फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम भी बिताया.