अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म 'गुडबॉय' (Goodbye) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. कल मुंबई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया जिसमें निर्माता एकता कपूर समेत फिल्म के बाकी सितारे शामिल हुए. अमिताभ बच्चन ने वर्जुलअली उपस्थिति दर्ज़ कराई. इस मौके पर ट्रेलर देखकर एकता कपूर इमोशनल हो गई और फूट- फूटकर रोने लगीं. इस दौरान उन्होंने पेरेंट्स को लेकर बहुत ही भावुक बातें भी की.
ये फिल्म फैमिली रिश्तों पर आधारित कहानी है. फिल्म में नीना गुप्ता रश्मिका मंदाना की मां के रोल में हैं, जिनकी मौत हो जाती है और मां की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर रश्मिका और अमिताभ बच्चन कई बार बहस करते नज़र आते हैं. इन सीन्स को देखकर इवेंट के दौरान एकता इमोशनल हो गईं और ये बताते हुए रो पड़ी कि माता पिता को खोना उनका सबसे बड़ा डर है.
इस इवेंट के दौरान एकता से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने पेरेंट्स से कभी बहस कि और तो एकता ने इसका जवाब देते हुए कहा- "हम सबने कभी ना कभी अपने पेरेंट्स के साथ बहस की है, उनसे झगड़ा किया है. हम सब ने अपने मम्मी पापा को बहुत सारी बातें बोली हैं. गुस्सा भी किया है. लेकिन एक वक्त ऐसा आता है, जब आपको उन्हें खोने का डर लगने लगता है. लाइफ की सबसे कठिन जर्नी वो होती है जब आपको जन्म देने वाले आपके साथ नहीं होते हैं. वो डर…वो फियर, मुझे नहीं पता लोग सहते हैं, कैसे डील कर पाते हैं."
एकता कपूर ने आगे कहा "परिवार के बिना हम कुछ नहीं हैं. ये फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. फिल्म परिवार के बारे में है. और मैं अपने परिवार से बहुत जुड़ी हुई हैं." उन्होंने बताया कि फिल्म में एक परिवार से जुड़ी कई बातों को हाइलाइट किया गया है. सब अलग-अलग रह रहे हैं, लेकिन बुरा वक्त आए तो सब साथ आ जाते हैं.
बता दें कि विकास बहल ने निर्देशन में बनी एकता कपूर की फिल्म गुड बाय 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिकाओं वाली ये फिल्म पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है. इस फिल्म से रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुए आज दूसरा ही दिन है और लोगों को ये इतना पसंद आ रहा है कि इसे अब तक लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं.