Close

पापा गुरमीत चौधरी की गोद में बैठ नन्ही लियाना कह रही हैं- ‘कौन ज़्यादा प्यारा है… मेरे लिए मेरे पापा’ और पापा ने कहा- ‘मेरे लिए मेरी लियाना…’ देखें क्यूट पिक्चर… (‘Who Is More Pyara… Mere Liye Mere Papa…’ Says Little Lianna As Papa Gurmeet Choudhary Holds Daughter In His Arms In A Cute Picture)

लियाना चौधरी (Lianna Choudhary) न सिर्फ़ क्यूटी पाई (cutie pie) हैं बल्कि वो सोशल मीडिया (social media) सेंसेशन भी बन चुकी हैं. लियाना का अपना खुद का इंस्टाग्राम (Instagram) पेज भी है और उनके पेज से भी बड़ी क्यूट-क्यूट तस्वीरें शेयर होती रहती हैं. उनका गोल-मटोल क्यूट सा फ़ेस फैंस का मन मोह लेता है और उनको मिलते हैं ढेरों कमेंट्स.

लियाना के पेज से हाल ही में एक प्यारी सी तस्वीरें पोस्ट की गई है जिसमें वो नज़र आ रही हैं अपने प्यारे पापा गुरमीत चौधरी की गोद में. गुरु ने प्यारी बेटी को अपनी बाहों में थाम रखा है और कैप्शन में लिखा है- कौन ज़्यादा प्यारा है… मेरे लिए मेरे पापा… वहीं इस पोस्ट पर पापा गुरमीत का भी प्यारा सा कमेंट आया जिसमें उन्होंने लिखा है- मेरे लिए मेरी लियाना.

दोनों पापा-बेटी बेहद क्यूट लग रहे हैं और फैंस भी काफ़ी प्यार बरसा रहे हैं इस पोस्ट पर. फैंस कमेंट कर रहे हैं प्यारे पापा की प्यारी परी… कोई उनको क्यूट तो कोई अडॉरेबल कह रहा है. फैंस कह रहे हैं- पापा-बेटी का प्यार माशाअल्लाह… गॉड ब्लेस यू… वहीं कई फैंस हमेशा की तरह यही कह रहे हैं कि लियाना हैं अपने पापा की कार्बन कॉपी…

गौरतलब है कि गुरू और देबिना ने रामायण में एक साथ राम-सीता का रोल किया था जहां उनमें प्यार हुआ और फिर शादी. कपल के घर शादी के ग्यारह साल बाद किलकारी गूंजी और अब देबिना फिर से गर्भवती हैं. लियाना के जन्म के महज़ चार महीने बाद ही देबिना ने प्रेग्नेंसी की न्यूज़ शेयर की थी जिसके चलते फैंस ख़ुशी के साथ-साथ हैरानी भी ज़ाहिर कर रहे थे और कपल को ट्रोल भी किया गया था. जिसका जवाब देबिना ने दिया था कि क्या आप चाहते हैं मैं। बच्चे को अबॉर्ट करवा दूं…

दूसरी प्रेगनेंसी अनप्लांड थी ये देबिना ने गुडन्यूज़ शेयर करते वक्त ही ज़ाहिर कर दिया था लेकिन इसके बाद भी फैंस उनको ट्रोल करने से बाज नहीं आए. फ़िलहाल देबिना अपने दूसरे बच्चे को वेल्कम करने की तैयारी में हैं. वो वर्कआउट करती हैं और उनका कहना है कि हम हेल्दी बच्चा चाहते हैं- लड़का हो या लड़की इस बारे में हम सोचते तक नहीं,

Share this article