फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाने-माने एक्टर हैं. दिल्ली के पंजाबी परिवार में जन्में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया है और अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फीमेल फैन्स के बीच सिद्धार्थ की पॉपुलैरिटी देखते ही बनती है. हालांकि फिल्मों के मामले में सिद्धार्थ काफी चूज़ी किस्म के इंसान हैं और वो काफी सोच-समझकर ही फिल्में साइन करते हैं. यही वजह है कि वो कई बड़ी बजट की फिल्मों के ऑफर्स को भी ठुकरा चुके हैं.
जी हां, बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा रिजेक्ट कर चुके हैं और ऑफर्स ठुकराए जाने के बाद वो फिल्में किसी और एक्टर की झोली में जा गिरीं. हालांकि फिल्मों को रिजेक्ट करने का एक्टर के मन में कोई मलाल नहीं है, क्योंकि वो काफी सोच-विचार करने के बाद ही किसी फिल्म में काम करने के लिए हामी भरते हैं. यह भी पढ़ें: अपने रिश्ते पर मोहर लगाने के बाद पहली बार एक साथ नज़र आए कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर के ऑफिस के बाहर दिखाई दिया लवबर्ड (Sidharth Malhotra-Kiara Advani Make First Joint Appearance After Confirming Relationship, Visit Karan Johar, See Photos And Video)
आपको बता दें कि फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सिद्धार्थ ने करीब 18 की उम्र से एक मॉडल के तौर पर अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. बतौर मॉडल उन्होंने कई प्रोजेक्ट भी किए और मॉडलिंग की दुनिया में नाम कमाने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया.
एक्टर बनने से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2010 में आई शाहरुख खान की फिल्म 'माय नेम इज खान' में करण जौहर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. असिस्टेंड डायरेक्टर के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने करण जौहर की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि सिद्धार्थ ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उन्होंने कई बड़े बजट की फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'एक विलेन रिटर्न' के लिए मेकर्स ने उनसे अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने किसी वजह से इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद यह फिल्म अर्जुन कपूर को मिल गई.
इसके अलावा सिद्धार्थ ने साउथ की फिल्म 'थड़म' के हिंदी रीमेक में भी काम करने से मना कर दिया, जिसके बाद इस फिल्म के लिए आदित्य रॉय कपूर को साइन किया गया. इतना ही नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भाईजान सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' में भी काम करने से इनकार कर दिया. हालांकि जब यह फिल्म किसी और एक्टर के साथ बनी और जब फिल्म रिलीज़ हुई तो बॉक्स ऑफर पर बुरी तरह से पिट गई.
सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा रिजेक्ट की गई फिल्मों की लिस्ट में 'भावेश जोशी सुपरहीरो' भी शामिल है. कहा जाता है कि इस फिल्म का ऑफर भी सिद्धार्थ को दिया गया था, लेकिन अपने बिज़ी शेड्यूल की वजह से सिद्धार्थ यह फिल्म नहीं कर पाए, जिसके बाद मेकर्स ने उनकी जगह अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर को कास्ट कर लिया. यह भी पढ़ें: एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की जिंदगी में कई बार हुआ है प्यार का आगाज, बॉलीवुड की ये हसीना रह चुकी हैं सिद्धार्थ की महबूबा (Love Has Started Many Times In The Life Of Siddharth Malhotra, This Bollywood Beauty Has Been Siddharth’s Love)
बहरहाल, सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'ब्रदर्स', 'जबरिया जोड़ी', 'हंसी तो फंसी', 'अय्यार', 'मर जावां', 'एक विलेन' और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों में काम किया है. एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही 'थैंक गॉड', 'योद्धा', 'मिशन मजनू' जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.