Close

अब जबरा फैन हुआ अरबी ! देखें वीडियो

शाहरुख़ ख़ान अपनी फिल्म फैन की पब्लिसिटी में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. अब फैन के टाइटल गाने को ही ले लीजिए, फैन सॉन्ग एंथम के नाम से कई भाषाओं में पहले ही इस गाने को रिलीज़ किया जा चुका है. ये तो बात थी फिल्म को भारत के अलग-अलग राज्यों में प्रमोट करने की. लेकिन अब फिल्म को ग्लोबल मार्केट में प्रमोट करने के लिए जबरा फैन गाने को अरबी भाषा में भी रिकॉर्ड किया गया है. देखें वीडियो. https://youtu.be/33OQmHXCB3A दुबई में टोइफा अवॉर्ड के दौरान शाहरुख़ ख़ान ने मशहूर अरेबिक गायक ग्रिनी को स्टेज पर बुलाया और ग्रिनी ने इस गाने को अरबी भाषा में गाया.  

Share this article