बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और अस्सी के दशक की एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान हर मामले में सुपर टैलेंटेड हैं. वो एक्टिंग के मामले में जितनी माहिर हैं, खूबसूरती के मामले में भी उतनी ही बेमिसाल हैं. एक बार सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के सामने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी थी, जिसे सुनकर छोटे नवाब हैरान रह गए थे, क्योंकि उन्हें अपनी लाडली बेटी से इस बात की उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी. तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा ने ऐसा क्या कह दिया था, जिसे सुनकर सैफ सोचने को मजबूर हो गए थे.
आपको शायद याद हो कि एक बार सारा अली खान अपने पिता सैफ अली खान से साथ करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आई थीं. इसी शो में सारा अली खान ने अपनी शादी की बात की थी. सारा ने जिससे अपनी शादी की बात की थो वो रिश्ते में उनके मामा लगते हैं.
करण जौहर के चैट शो में उनके सवाल का जवाब देते हुए सारा ने अपनी शादी के लिए रणबीर कपूर का ऑप्शन चुना था, जिसे सुनकर सैफ अली खान चौंक गए थे. दरअसल रणबीर कपूर करीना कपूर खान के कजिन भाई हैं. ऐसे में वो सारा के मामा लगते हैं और मामा से भला शादी के बारे में कोई कैसे सोच सकता है. बस इसी वजह से सैफ हैरान हो गए थे कि उनकी बेटी ऐसा कैसे सोच सकती हैं. लेकिन ये बात हंसी हंसी में ही टल गई.
जब सारा से करण जौहर ने किसी को डेट करने को लेकर सवाल किया था, तो एक्ट्रेस ने उस वक्त कार्तिक आर्यन का नाम लिया था. इसपर भी सैफ अली खान ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि अगर कार्तिक के पास बैंक बैलेंस है तो सारा उनके साथ डेट पर जा सकती हैं. बाद में ये खबरें सामने आई भी कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि बाद में इनके ब्रेकअप की खबरें आने लगी.
बात करें सारा अली खान के प्रोफेशनल लाइफ की तो उन्होंने फिल्म 'केदारनाथ' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत एक्टर सुषांत सिंह राजपूत नजर आए थे. इसके बाद सारा ने कई शानदार फिल्मों में काम किया.
वहीं अगर बात करें सारा अली खान के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही 'द इम्मोर्टस अश्वत्थामा' में नजर आने वाली हैं. आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सारा के साथ पहली बार विक्की कौशल नजर आने वाले हैं.