बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेबी बॉय को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के 6 दिन बाद अब एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिला है. बेबी बॉय के आने सोनम कपूर और उनकी फैमिली बेहद खुश हैं. अपनी इस ख़ुशी में सोनम कपूर और उनका परिवार पैपराजियों को शामिल करना नहीं भूला और अस्पताल से निकलते हुए कपल ने पैपराज़ियों को स्वीट्स बांटी.
सोनम कपूर ने हाल ही में बेबी बॉय को जन्म दिया है. बेबी बॉय के आने से कपूर खानदान में खुशियों की लहर दौड़ गई है. बेटे के जन्म के बाद अब सोनम कपूर को 6 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अपनी डिलीवरी को लेकर सोनम कपूर मुंबई के एक अस्पताल में एडमिट थीं, जिसके बाद आज उन्हें छुट्टी मिल गई है. .
कपल को न्यूबॉर्न बेबी के साथ अस्पताल से निकलते स्पॉट किया गया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आनंद आहूजा ने न्यूबॉर्न बेबी को अपनी बाँहों में पकड़ा हुआ है. उनकी पीछे-पीछे सोनम कपूर चल रही हैं.
अस्पताल से बाहर निकलने के बाद आनंद आहूजा और उनके ससुर अनिल कपूर ने मीडिया कर्मियों को स्वीट्स बांटते हुए दिखाई दिए
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा के 20 अगस्त को बेबी बॉय का आगमन हुआ था. इस गुड न्यूज़ को सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया था.
सोनम ने लिखा-"20.08.2022 को हमने एक खूबसूरत और क्यूट बेबी बॉय का वेलकम किया है. इस जर्नी में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार का धन्यवाद। यह केवल शुरुआत है. हम जानते हैं कि हमारी लाइफ अब हमेशा के लिए बदल गई है। - सोनम और आनंद"