अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा की केमिस्ट्री फिल्म 'लाइगर' में उनके फैंस को खूब पसंद आई है. वहीं अनन्या भी इस फिल्म में साउथ सेंसेशन विजय के साथ काम करके खुद को लकी मान चुकी हैं. लेकिन आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी कि उनका ये लक तब काम कर पाया है, जब बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल जान्हवी कपूर ने इस फिल्म को न कहा. ये जानकारी तो हम आपको पहले ही दे चुके हैं, लेकिन आप जानते हैं कि अनन्या को ये फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म मेकर करण जौहर की वजह से भी मिली है? कैसे, आइए जानते हैं.
करण जौहर ने सुझाया था नाम - अनन्या पांडे बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस में से एक हैं. काफी छोटे करियर में अनन्या पांडे ने खूब नाम कमा लिया है. आज कई बड़ी फिल्मों में वो काम कर रही हैं. उनकी फिल्म 'लाइगर' को लेकर वो काफी उत्साहित रही हैं. वहीं उनके फैंस भी उन्हें इस फिल्म में देखकर काफी खुश हुए हैं. लेकिन उनके फैंस को इस बात से काफी बड़ा झटका लग सकता है, जब उन्हें ये पता चले कि अनन्या इस फिल्म की पहली पसंद नहीं थीं, जबकि करण जौहर के कहने पर उन्हें 'लाइगर' के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने अप्रोच किया था. दरअसल एक इंटरव्यू में खुद जगन्नाथ ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर प्लॉट करण जौहर के सजेशन पर इस रोल के लिए अनन्या पांडे को कास्ट किया था.
जाहन्वी थी पहली पसंद ,पर इस वजह से किया था इनकार - आपको बता दें कि 'लाइगर' के लिए जगन्नाथ ने जाहन्वी कपूर को ऑफर दिया था, लेकिन डेट्स की वजह से जाहन्वी ने इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया था. उन्होंने बताया कि जान्हवी उनकी पहली चॉइस थीं, क्योंकि वa उनकी मां श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने कहा वो इसलिए जान्हवी को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन बात नहीं बन पाई. तब जाकर अनन्या इस फिल्म के लिए फाइनल हुई थीं. जाहन्वी कई इंटरव्यू में इस बात को कह चुकी हैं कि वो विजय देवरकोंडा की बड़ी फैन हैं.
विजय देवरकोंडा बन गए हैं खास दोस्त - कई बार ऐसा होता है जब एक्ट्रेस और एक एक्टर साथ में काम करते हैं, तो वो रिश्ता फिल्म खत्म होने का बाद खत्म हो जाता है. लेकिन अनन्या और विजय देवरकोंडा के साथ काफी अच्छी दोस्ती हो गई है. दोनों के बीच खास बॉन्ड प्रमोशन के दौरान देखने को मिला था.
फिल्म 'लाइगर' एक एक्शन से भरी फिल्म है जिसमें अनन्या पांडे, विजय देवरकोंडा के अलावा साउथ सुपरस्टार राम्या कृष्णन और मशहूर बॉक्सर माइक टायसन अहम रोल में मौजूद हैं.