Watch: ‘गुल्ली बॉय’ रणवीर सिंह ने पोस्ट किया आलिया के लिए एक फनी वीडियो (‘Gully Boy’ Ranveer Singh posts hilarious video for Alia Bhatt)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
गुल्ली बॉय रणवीर सिंह ने पोस्ट किया है एक और फनी वीडियो. आलिया भट्ट के साथ फिल्म करने की ख़ुशी रणवीर ने ज़ाहिर की एक वीडियो के ज़रिए. रणवीर और आलिया ने विज्ञापन तो साथ किए हैं, लेकिन फिल्म कभी नहीं की. अब जल्द ही दोनों ज़ोया अख़्तर की फिल्म गुल्ली बॉय में साथ काम करेंगे. एक ऐप का इस्तेमाल करते हुए रणवीर ने एक वीडियो बनया, जिसमें वो बुज़ुर्ग लग रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर आलिया की और उनकी फिल्मों की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BQQr3D2ga1X/?taken-by=ranveersingh&hl=en
गुल्ली बॉय में रणवीर एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभाएंगे, जो मुंबई की सड़कों से उठकर फेमस डांसर बन जाता है.