यामी गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धर (Aditya Dhar) अपनी निजी ज़िंदगी में काफ़ी सिम्पल रहते हैं. उनकी शादी भी काफ़ी सिम्पल तरीक़े से हुई थी. हाल ही में एक्ट्रेस अपनी देव भूमि हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh) पहुंचीं और वहां के प्रसिद्ध मां नैना देवी मंदिर (ma Naina Devi temple) में पति आदित्य संग पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया.
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पेज पर खूबसूरत पिक्चर्स शेयर की हैं. इन तस्वीरों में कपल को पूजा करते देखा जा सकता है. यामी ने कैप्शन में लिखा है- अपनी देव भूमि हिमाचल में मां नैना देवी का आशीर्वाद लिया. आदित्य ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स शेयर कर लिखा है जय मां नैना देवी.
यामी ने पिंक कलर का सूट सलवार पहना हुआ था, माथे पर तिलक लगा रखा था और वो इस ट्रेडिशनल लुक में काफ़ी प्यारी लग रही थीं. आदित्य सफ़ेद कुर्ता पजामा में दिखे और ऊपर से ब्लैक जैकेट पहना हुआ था. मंदिर के भीतर पूजा के दौरान दोनों में मास्क लगा रखा था.
यामी ने आदित्य द्वारा निर्देशित फिल्म उर्री द सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया था और तभी दोनों क़रीब आए और उनमें प्यार हो गया. दोनों में हिमाचल में ही 21 जून 2021 में प्राइवट वेडिंग की थी. यामी की इंस्टा पोस्ट से उनकी इस अचानक हुई शादी की ख़बर सबको लगी थी.
यामी अक्सर मां नैना देवी मंदिर आती हैं. वो शादी से पहले भी कई बार यहां आकार आशीर्वाद ले चुकी हैं. इससे पहले कपल ने स्वर्ण मंदिर में भी माथा टेका था, जिसकी पिक्चर्स काफ़ी वायरल हुई थीं.
यामी ने पाना बॉलीवुड डेब्यू किया था विक्की डोनर से और उसके बाद उनको काफ़ी पहचान मिली. यामी ओटीटी पर भी काफ़ी अच्छा काम कर रही हैं.