Close

न्यूयॉर्क में इंडिया डे की परेड में शामिल हुए अल्लू अर्जुन, तिरंगा लहराते हुए एक्टर ने पुष्पा वाले अंदाज़ में कहा- ये इंडिया का तिरंगा है, कभी झुकेगा नहीं (Allu Arjun makes grand entry at India Day parade in New York, waving the national flag actor says in Pushpa Style- Ye India Ka Tiranga Hai, Jhukega Nahi)

फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa: The Rise) से देशभर के फैन्स के दिलों में जगह बना चुके मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की पॉपुलैरिटी इन दिनों आसमान पर है. फिल्म 'पुष्पाः द राइज' के ग्रैंड सक्सेस के बाद अल्लू अर्जुन इन दिनों फिल्म के पार्ट 2 'पुष्पाः द रूल' (Pushpa The Rule) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. साउथ ही नहीं, बॉलीवुड में भी उसकी सक्सेस का आलम ये है कि उनसे जुड़ी कोई भी न्यूज़ हो, उनके बारे में जानने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं.

और अब अल्लू अर्जुन से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनकर उनके फैंस को उन पर गर्व होने लगेगा. दरअसल भारत की ओर से न्यूयॉर्क में हाल ही में आयोजित वार्षिक इंडिया डे परेड (India Day Parade) को अल्लू अर्जुन ने लीड किया. भारत की आजादी के 75 साल (India celebrating 75 years of Independence) पूरे होने के अवसर पर इस बार की परेड बेहद खास थी.

हाल ही में अल्लू न्यूयॉर्क में थे, जहां उन्होंने अमेरिका में भारतीय डायस्पोरा द्वारा 21 अगस्त को आयोजित प्रसिद्ध भारतीय वार्षिक कार्यक्रमों में से एक इंडिया डे परेड में देश का प्रतिनिधित्व किया. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह तिरंगा परेड में शामिल होते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अल्लू ने लिखा, ‘न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड में ग्रैंड मार्शल होना एक सम्मान की बात थी.’

एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने दो वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें वो को सफेद रंग का ट्रेडिशनल कुर्ता पायजामा पहने देखा जा सकता है. वीडियो में वह पत्नी संग ओपन कार में परेड में शामिल होकर फैन्स के लिए चियर अप करते दिख रहे हैं. अल्लू अर्जुन का स्टारडम न्यूयॉर्क की स़ड़कों पर तब देखने को मिला जब उन्होंने इस परेड इवेंट में ग्रैंड एंट्री की. उनके न्यूयॉर्क के फैंस में पुष्पा स्टार को देखने के लिए अलग ही दीवानगी देखने को मिली.

इस मौके पर हाथ में तिरंगा लहराते हुए अल्लू अर्जुन ने पुष्पा के पॉपुलर अंदाज़ में कहा- ये इंडिया का तिरंगा है, कभी झुकेगा नहीं, जिसे सुनकर उनके फैंस में और भी जोश आ गया.

अल्लू अर्जुन न केवल परेड में शामिल हुए, बल्कि उन्हें ग्रैंड मार्शल की उपाधि से भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा न्यूयॉर्क के मेयर ने भी उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

Share this article