बॉलीवुड की बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी में व्यस्त है. कुछ समय पहले कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी का पोस्टर रिलीज़ किया था. और अब कंगना रनौत ने अपनी फिल्म के अगले किरदार का लुक जारी किया है. इस न्यू लुक को देखकर लग रहा है कि कंगना रनौत की फिल्म में महिमा चौधरी एंट्री हो चुकी है.
एक्ट्रेस कंगना ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी से महिमा चौधरी के फर्स्ट लुक को रिलीज़ किया है. इस फिल्म में महिमा चौधरी कल्चरल एक्टिविस्ट और राइटर पुपुल जयकर का किरदार निभा रही हैं. पुपुल जयकर नेहरू परिवार की करीबी दोस्ती थी. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का किरदार निभा रही हैं.
कंगना रनौत द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में महिमा चौधरी के अलावा अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े भी नज़र आएंगे.
फिल्म की कहानी इमरजेंसी के दौरान पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में एक्ट्रेस को दिवंगत राजनेता की भूमिका में दिखाया गया है. कंगना द्वारा निर्देशित इस फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे और अनुपम खेर फिल्म में जयप्रकाश नारायण की भूमिका निभाएंगे।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म इमरजेंसी से कंगना ने महिमा का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, 'पेश है महिमा चौधरी उर्फ़ पुपुल जयकर, जिन्होंने यह सब देखा और इंदिरा गाँधी की ऑटोबायोग्राफी लिखी #पुपुलजयकार मित्र, लेखक और विश्वासपात्र.'
महिमा के किरदार के बारे में इटाइम्स से बात करते हुए कंगना रनौत कहती हैं- पुपुल जयकार एक राइटर थीं, जो कि श्रीमती इंदिरा गांधी के काफी करीबी दोस्तों में से एक थी और उन्होंने श्रीमती इंदिरा गांधी की ऑटोबायोग्राफी लिखी थी. श्रीमती गांधी उनसे हर बात शेयर करती थी. फिल्म में पुपुल जयकार एक ऐसा किरदार है जो दर्शकों को श्रीमती गांधी की दुनिया से जोड़ता है. फिल्म में उनका किरदार बहुत ही दमदार है.
महिमा चौधरी कहती हैं- कंगना रनौत के साथ काम करना शानदार अनुभव हैं, इस फिल्म में वे श्रीमती इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, फिल्म का डायरेक्शन कर रही हैं, इसे प्रोड्यूस कर रही हैं।.
वे बहुत ही कॉन्फिडेंट हैं और मुझ में कॉन्फिडेंस जगाती है. काम करके बहुत ही प्राउड फील होता है. वे बहुत ही प्रतिभावान एक्ट्रेस हैं. कंगना की तारीफ़ करने के साथ ही महिमा अपने किरदार के बारे में बताती हैं.