Close

कार्तिक के इस काम के दीवाने हुए फैंस, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ (Fans Are Crazy About This Work Of Karthik, You Will Also Appreciate Watching The Video)

इन दिनों जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स के लिए बायकॉट का चलन जोरों पर है. तो वहीं कार्तिक आर्यन के लिए लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है. आजकल हर किसी की जुबान पर कार्तिक का ही नाम है. खासकर जब से उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' आई है तब से उनके लिए फैंस की दीवानगी और ज्यादा सर चढ़कर बोलने लग गई है. फिल्म को हर किसी ने बहुत पसंद किया है, खासकर कार्तिक आर्यन के एक्टिंग ने तो हर किसी के दिल को जीत लिया. उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शामिल हो गई 'भूल भुलैया 2' और इस फिल्म ने उन्हें सुपस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे तो अक्सर ही कार्तिक के लिए फैंस की दीवानगी देखने को मिलती है, लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे खुद कार्तिक ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक फैन के साथ कार्तिक के बिहेवियर ने उन्हें काफी ज्यादा लाइमलाइट में ला दिया है. हर ओर कार्तिक के इस वीडियो की चर्चा हो रही है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

फैन के साथ कार्तिक का वीडियो हुआ वायरल - कार्तिक आर्यन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो अपने एक छोटे से फैन के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि अपनी गाड़ी की कांच को खोलकर वो अपने फैन से बात कर रहे हैं. वीडियो में फैन कार्तिक से कहता है कि उसने उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' देखी, जो उसे बहुत पसंद आई. कार्तिक भी काफी अच्छे से उससे बात कर रहे हैं. फिर वो बच्चा कहता है कि वो उनके साथ फोटो खिचवाना चाहता है, तो कार्तिक खुशी-खुशी मान जाते हैं. आप भी देखें वो वीडियो -

https://twitter.com/TheAaryanKartik/status/1560316085852786688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1560316085852786688%7Ctwgr%5E6977f9b90cb0360b14a477e7925a0f4d6871dd0a%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fentertainment%2Fbollywood-bhool-bhulaiyaa-2-actor-kartik-aryan-video-viral-on-social-media-shehzada-actor-chatting-with-fan-on-road-watch-22992293.html

कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है कि, "कोई भी रिवॉर्ड इससे बड़ा नहीं हो सकता." सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. हर कोई जमकर कार्तिक की तारीफ करने में लगा है.

ये भी पढ़ें: इस सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान खान वसूलेंगे इतनी मोटी रकम, जानकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी आपके (Salman Khan Will Charge Such A Hefty Amount To Host This Season, Knowing That The Ground Will Slip Under Your Feet)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कार्तिक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "आप ये सब प्यार के हकदार हैं, ऐसे ही काम करते जाइए. आपके अंदर की इस आग को कभी खत्म नहीं होने देना, आपका काम हमारे लिए सबकुछ है, भगवान आपको हर खुशी दे." तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "आप ये प्यार डिजर्व करते हैं." तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बहुत ही खूब, आप पर भगवान ऐसे ही हमेशा महर बनाए रखे."

ये भी पढ़ें: करण जौहर ने उर्फी जावेद का उड़ाया मजाक, जानकर एक्ट्रेस हो जाएगी गुस्से से आग बबूला (Karan Johar Made Fun Of Urfi Javed, Knowing That The Actress Will Be Furious With Anger

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अब वो जल्द ही फिल्म 'शहजादा' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो 'कबीर खान' और साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से भारत छोड़कर कनाडा जाना चाहते थे अक्षय कुमार, खुद किया खुलासा (So Because Of This, Akshay Kumar Wanted To Leave India And Go To Canada, Disclosed Himself)

Share this article