इन दिनों जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स के लिए बायकॉट का चलन जोरों पर है. तो वहीं कार्तिक आर्यन के लिए लोगों का प्यार बढ़ता ही जा रहा है. आजकल हर किसी की जुबान पर कार्तिक का ही नाम है. खासकर जब से उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' आई है तब से उनके लिए फैंस की दीवानगी और ज्यादा सर चढ़कर बोलने लग गई है. फिल्म को हर किसी ने बहुत पसंद किया है, खासकर कार्तिक आर्यन के एक्टिंग ने तो हर किसी के दिल को जीत लिया. उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शामिल हो गई 'भूल भुलैया 2' और इस फिल्म ने उन्हें सुपस्टार्स की लिस्ट में शामिल कर दिया.
वैसे तो अक्सर ही कार्तिक के लिए फैंस की दीवानगी देखने को मिलती है, लेकिन इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे खुद कार्तिक ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक फैन के साथ कार्तिक के बिहेवियर ने उन्हें काफी ज्यादा लाइमलाइट में ला दिया है. हर ओर कार्तिक के इस वीडियो की चर्चा हो रही है.
फैन के साथ कार्तिक का वीडियो हुआ वायरल - कार्तिक आर्यन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो अपने एक छोटे से फैन के साथ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि अपनी गाड़ी की कांच को खोलकर वो अपने फैन से बात कर रहे हैं. वीडियो में फैन कार्तिक से कहता है कि उसने उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' देखी, जो उसे बहुत पसंद आई. कार्तिक भी काफी अच्छे से उससे बात कर रहे हैं. फिर वो बच्चा कहता है कि वो उनके साथ फोटो खिचवाना चाहता है, तो कार्तिक खुशी-खुशी मान जाते हैं. आप भी देखें वो वीडियो -
कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है कि, "कोई भी रिवॉर्ड इससे बड़ा नहीं हो सकता." सोशल मीडिया पर आते ही ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा. हर कोई जमकर कार्तिक की तारीफ करने में लगा है.
कार्तिक की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "आप ये सब प्यार के हकदार हैं, ऐसे ही काम करते जाइए. आपके अंदर की इस आग को कभी खत्म नहीं होने देना, आपका काम हमारे लिए सबकुछ है, भगवान आपको हर खुशी दे." तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "आप ये प्यार डिजर्व करते हैं." तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बहुत ही खूब, आप पर भगवान ऐसे ही हमेशा महर बनाए रखे."
वहीं अगर कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अब वो जल्द ही फिल्म 'शहजादा' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वो 'कबीर खान' और साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं.