Close

‘साथ निभाना साथिया’ की ‘राशि’ रुचा हसबनीस बनने जा रही हैं दूसरी बार मां, क्यूट पोस्ट शेयर कर फैंस को सुनाई खुशखबरी (Sath Nibhana Sathiya fame Rashi aka Rucha Hasabnis announces second pregnancy, shares Good News on social media)

'साथ निभाना साथिया' (Sath Nibhana Sathiya) में राशि का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर होनेवाली एक्ट्रेस रुचा हसबनीस (Rashi aka Rucha Hasabnis) दूसरी बार मां बनने जा रही हैं. जल्दी ही उनके घर दोबारा किलकारियां गूंजने वाली है. इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है.

रुचा ने शादी के बाद एक्टिंग से भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव हैं और अक्सर फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करके अपने फैंस से कनेक्टेड रहती हैं. और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके ही फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है कि वे दूसरी बार मां बनने जा रही हैं.

रुचा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं.

इसके अलावा उन्होंने इंस्टा अकाउंट एक अपनी तीन साल की बेटी रूही की तस्वीर शेयर की है, जिसमें रूही एक बोर्ड पर बिग सिस्टर लिखती नजर आ रही है. ये तस्वीर शेयर करते हुए रुचा ने कैप्शन में लिखा- "एक और प्यार करने के लिए."

बता दें कि 2014 में जब रूचा ने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. जब् उन्होंने सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ को छोड़ा उस वक्त ये शो बेहद पॉपुलर टीवी शोज़ में से एक कि और राशि मोदी के रोल में रुचा को काफी पसंद किया जाता था, लेकिन इसके बावजूद 2014 में रुचा ने एक्टिंग छोड़ अपने बॉयफ्रेंड राहुल जगदाले से शादी करने का फैसला लिया.

2015 में रुचा ने राहुल जगदाले से शादी कर ली और अपनी मैरिड लाइफ से बेहद खुश हैं. 2019 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया उनकी बेटी तीन साल की हो चुकी है और अब वो अपने दूसरे बच्चे को वेलकम करने के लिए तैयार हैं. जब से उन्होंने ये गुड़ न्यूज़ शेयर की है, फैंस और सेलिब्स उन्हें लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं.

Share this article